चाईबासा : भागवत कथा में कृष्ण की व्याख्या करते हुए वेद व्यास जी ने लोगों को कई कथाओं का ज्ञान दिया. जिसमें कल समुद्र मंथन के बारे में बताया गया. भगवान शिव की लीला से जुड़े रोचक तथ्य बताये. तथा नारायण के द्वारा लिये गये अवतारों में से एक अवतार मोहिनी के रूप में विस्तार से बताया.
कहा कि भगवान शिव ने नारायण के मोहिनी रूप को देखने की इच्छा जताई जिस पर नारायण ने कहा कि उनके रूप को देखकर वो भी मोहित हो सकते हैं. इस पर भगवान शिव ने कहा कि वो जब कामदेव की माया से अछूते रहे तो मोहिनी से भी मोहित नहीं हो सकते. परंतु जब नारायण ने मोहिनी का रूप धारण किया तो भगवान शिव माता पार्वती के रहने के बावजूद मोहित हो गये.
इस पर स्वामी वेद व्यास ने सबको बताया कि हर अवतार शिक्षा प्रदान करता है. दो पहरों में चल रहे भागवत कथा में मंगलवार शाम को कृष्णोत्सव मनाया गया. जिसमें लोगों ने एक दूसरे को अवसर की बधाई दी.