चाईबासा : केबल ऑपरेटरों को अपने उपभोक्तताओं की संख्या 30 दिसंबर तक प्रशासन को देना होगा. इसके बाद प्रशासन की ओर से इस संबंध में अन्य दिशा-निर्देश जारी किया जायेगा. यह निर्देश मंगलवार को एडीसी जयकिशोर प्रसाद ने केबल ऑपरेटरों को दिया. समाहरणालय सभागार में केबल ऑपरेटरों के साथ हुई प्रशासन की बैठक में एडीसी ने सरकार की ओर से तय दिशा-निर्देश भी ऑपरेटरों को बताया.
इस कड़ी में सभी केबल ऑपरेटरों को उपभोक्ताओं के यहां सेटअप बॉक्स लगाने का निर्देश दिया गया. दूरदर्शन के 25 चैनल को दिखाने का आदेश दिया गया. चक्रधरपुर डिजिटल केबल नेटवर्क की ओर से बताया गया कि 1250 सेटअप बॉक्स लगाये गये हैं. पांच हजार सेटअप बॉक्स की डिमांड भेजी गयी है. चक्रधरपुर में 48 सौ उपभोक्ता हैं और यहां 185 चैनल दिखाये जा रहे हैं. चाईबासा के केबल ऑपरेटरों ने बताया कि अभी यहां डिटिजल कनेक्शन नहीं हो पाया है. इस कारण सेटअप बॉक्स लगाने में तकनीकी अड़़चन है.
एडीसी ने किसी भी तरह वैकल्पिक व्यवस्था कर सेटअप बॉक्स लगाने का आदेश दिया. मौके पर चक्रधरपुर एसडीओ नंदकिशोर गुप्ता, सदर एसडीओ राकेश दुबे, डीपीआरओ पलटु महतो, डीआइओ सुशील कुमार, जयंत कुमार, दीपक कुमार सिंह, किशन जी आदि उपस्थित थे.