मुखिया के साथ विरोध-प्रदर्शन
Advertisement
चंद्ररेखा घाट से अवैध बालू खनन के खिलाफ ग्रामीण गोलबंद
मुखिया के साथ विरोध-प्रदर्शन गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र की उलदा पंचायत स्थित सुवर्णरेखा नदी के चंद्ररेखा बालू घाट से अवैध बालू उत्खनन के खिलाफ मंगलवार को पंचायत वासियों का गुस्सा फूट पड़ा. अवैध बालू खनन के खिलाफ ग्रामीण गोलबंद हुए और मुखिया सुमित्रा हेंब्रम के नेतृत्व में चंद्ररेखा घाट जाकर विरोध-प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने […]
गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र की उलदा पंचायत स्थित सुवर्णरेखा नदी के चंद्ररेखा बालू घाट से अवैध बालू उत्खनन के खिलाफ मंगलवार को पंचायत वासियों का गुस्सा फूट पड़ा. अवैध बालू खनन के खिलाफ ग्रामीण गोलबंद हुए और मुखिया सुमित्रा हेंब्रम के नेतृत्व में चंद्ररेखा घाट जाकर विरोध-प्रदर्शन किया.
ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि सरकारी संपत्ति का दुरूपयोग ना हो.सरकार को राजस्व मिले ऐसा काम प्रशासन करे. ग्रामीणों ने कहा कि प्रशासनिक कार्रवाई नहीं होने से आज हम लोगों को सड़क पर उतरना पड़ा और घाट पर आकर विरोध-प्रदर्शन करना पड़ा. ग्रामीण जब घाट पर प्रदर्शन करने पहुंचे तो कई चालक अपने ट्रैक्टर लेकर भाग खड़े हुए.
बालू माफिया भी दूबक गये.कोई सामने नहीं आया.घाट पर मुखिया के नेतृत्व में ग्रामीण काफी देर तक विरोध जताते रहे. विरोध प्रदर्शन में वकील हेंब्रम, भूतनाथ हांसदा, वार्ड मेंबर मालती हेंब्रम, उमा गोप, नारायण सिंह, वृहस्पति गोराई, घनश्याम सिंह, रूपेन मांझी, यामिनी महतो, दीप सुंदर हांसदा, प्रवीण हेंब्रम, गेड़ा माहली, घासी राम, विरेंद्र नाथ हेंब्रम, सुनाराम, बुद्धेश्वर सिंह, दारा सिंह हेंब्रम, धीरेन कैवर्त, भरत कैवर्त, उमेश मुंडा, लखन कैवर्त, सुनील हांसदा, नागेश्वर, रवि कैवर्त, गोपाल कैवर्त, शंकर महतो समेत अनेक ग्रामीण शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement