चाईबासा : झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेने ने जहां रघुवर सरकार के एक साल के कार्यकाल को बेहतर बताया है वहीं पार्टी की पश्चिमी सिंहभूम इकाई ने भाजपा के रिपोर्ट कार्ड को पूरी तरह फरजी करार दिया है. सोमवार को झामुमो जिलाध्यक्ष भुवनेश्वर महतो ने संवाददाता सम्मेलन में भाजपा पर सीधा हमला बोला.
उन्होंने पार्टी के एक साल के कार्यकाल को दुर्भाग्यपूर्ण बताने के साथ ही गरीब विरोधी करार दिया. महतो ने बताया कि बहुमत में होने के बाद भी सरकार मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं कर सकी. सवाल उठाय कि जो सरकार अपने मंत्रियों की संख्या पूरी नहीं कर पायी व भला जनता के उम्मीदों को कैसे पूरी कर पायेगी.
महतो ने कहा कि सरकार गरीबों को उजाड़ने की साजिश, शहीदों का अपमान, महिला सशक्तिकरण पर चुप्पी, हमारे काम पर अपना पीठ ठोंक कर सीएम रघुवर दास अपनी बहबाही लूट रहे है. मौके पर पूर्व विधायक बहादूर उरांव, जिला सचिव सोनाराम देवगम के अलावा अन्य झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे.