चाईबासा : भाजपा के नगर अध्यक्ष शुरू नंदी ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां अपने एक साल के कार्यकाल में देश की सूरत बदल डाली है. उसी तरह हमारे मुख्यमंत्री रधुवार दास ने अपने एक साल के कार्यकाल में झारखंड की सूरत बदल डाली है. जिस झारखंड को भ्रष्टाचार के लिये जाना जाता था.
उसमें आज बदलाव आया है. मुख्यमंत्री की जीरो टॉलरेंस की नीति की इसकी मुख्य वजह बनी है. बगैर लॉबिंग के उनके कार्यकाल में सरकारी अधिकारियों के तबादले हुए. उनके प्रयास से पश्चिम सिंहभूम की सूरत भी अब बदल रही है. उन्होंने यहां कैबिनेट की बैठक कर न केवल जिला का मान बढ़ाया है. बल्कि इस जिले के विकास के लिये उनकी तत्परता समय समय पर उनके जिला दौरे से पता चलता है. बजट में पश्चिम सिंहभूम के जनता की राय लेकर उन्होंने साफ कर दिया कि उनके सरकार के शासन में जनता की भागीदारी व साझेदारी होगी. शुरू ने कहा कि सीएम के कार्यों को जनता तक पहुंचाने के लिये नगर भाजपा पूरी तरह से तत्पर है.