चाईबासा : चाईबासा पुलिस लाइन परिसर और आसपास का क्षेत्र सोमवार की रात 20 मिनट तक गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजता रहा. रात में अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट से चाईबासा पुलिस लाइन एिरया में हड़कंप मच गया. पुलिस लाइन में मौजूद जवानों को लगा कि नक्सलियों ने हमला बोल दिया है.
लेकिन थोड़ी देर बाद जब उन्हें घटना पता चली, तो सब सकते में पड़ गये. छुट्टी नहीं मिलने से नाराज हवलदार जयप्रकाश पाठक ने अपने इंसास रायफल से 100 राउंड हवाई फायरिंग कर दी. हवलदार की इस हरकत को देख कोई सिपाही बैरक से निकलने की हिम्मत नहीं कर सका. पुलिस लाइन परिसर में अंधाधुंध फायरिंग करने के बाद वह लाइन गेट के बाहर चला आया. बाहर एटीएम के पास खड़े लोगों को उसने धमका कर भगा दिया. इसके बाद उसने बाहर फायरिंग करनी शुरू कर दी. इस बीच वह बार-बार घर जाने के लिये छुट्टी नहीं मिलने की बात चिल्ला-चिल्ला कर कह रहा था.
कुछ देर बाद कुछ पुलिसकर्मी उसके पास आये और उसे शांत कराकर अंदर ले गये. बाहर और गेट के अंदर बड़ी संख्या में गोलियों के खोखे को जवानों ने एकत्रित किया. हवलदार जेपी पाठक ने लगभग पांच बुलेट मैगजीन खाली कर दी. बिहार के भोजपुर का रहनेवाले उक्त हवलदार की छह माह पूर्व शादी हुई थी और पंचायत चुनाव और अन्य कारणों से उसे कई माह से छुट्टी नहीं मिल पायी थी.
इस मामले की सूचना मिलने पर मौके पर डीएसपी मुख्यालय लोगदा मुर्मू, सार्जट मेजर व अन्य पुलिस अधिकारी पहुंचकर जवान से पूछताछ शुरू की. हवलदार को हिरासत में ले लिया गया है. अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार, हवलदार की मानसिक स्थिति इन दिनों ठीक नहीं थी, जिसके कारण उसने इस तरह की घटना को अंजाम दिया.