चाईबासा : राय होटल की मालकिन मोयू राय की आत्महत्या का मामला हत्या में तब्दील हो गया है. मृतका के भाई अरिंदम विश्वास की शिकायत पर सदर पुलिस ने दहेज की हत्या की प्राथमिकी दर्ज की है.
हत्या में मृतक के पति विचित्र राय, ससुर हीरालाल राय व करूण राय को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. मृतक के भाई ने जमशेदपुर पुलिस को दिये गये बयान में बताया था कि ढ़ाई साल पहले उसकी बहन का विवाह विचित्र राय से हुआ था. शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज के लिए उसे प्रताड़ित कर रहे थे. तंग आकर उसने 22 नवंबर को खुद पर केरोसिन डालकर आग लगा ली.
उसे चाईबासा के निजी नर्सिग होम में भर्ती कराया गया था. 23 नवंबर को अरिंदम ने बहन को टीएमएच में भर्ती कराया. यहां 29 नवंबर की रात 11 बजे उसकी मौत हो गयी थी.