चाईबासा : गुटूसाई निवासी पूर्ण चंद्र कुंकल के पुत्र रमेश कुंकल की कुंदरूगुटू में ग्रामीणों ने पिटाई कर दी. शनिवार को ग्रामीण युवक को अपने कब्जे में रखे हुए थे़ सूचना मिलने के बाद मुफ्फसिल पुलिस ने गांव पहुंच कर युवक को अपने कब्जे में लिया व थाना ले आयी. रमेश कुंकल कथित प्रेमिका से मिलने गांव गया था.
रमेश कुंकल ने बताया कि वह तीन साल पूर्व एक लड़की से प्रेम करता था, लेकिन लड़की की शादी कुंदरूगुटू के एक युवक के साथ हो गयी. जिसके बाद उसका संपर्क टूट गया था. लेकिन दो साल पूर्व दोनों की फिर से मुलाकात हो गयी थी. उनका प्यार फिर परवान चढ़ा व क्रिसमस पर उससे मिलने गांव पहुंच गया. लेकिन युवती से उसकी मुलाकात नहीं हो सकी. इधर गांव वालों ने बिना कुछ समझे ही मेरी पिटाई कर दी और मोटरसाइकिल को तोड़ डाला. देर शाम तक युवक घायल की स्थिति में मुफ्फसिल थाना में था.