चक्रधरपुर : चक्रधरपुर नगर पर्षद अध्यक्ष कृष्णदेव साह ने नगरवासियों एवं नगर पर्षद के विकास हेतु विभिन्न योजनाओं की समाधान के लिए सुबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास को एक पत्र सौंपा. सौंपे गये पत्र में चक्रधरपुर गुदड़ी बाजार को नगर पर्षद के अधीन कराने हेतु आवश्यक कारवाई करने.
ऐतिहासिक रानी तालाब को नगर पर्षद के अधीन करने. प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ चक्रधरपुर नगर पर्षद क्षेत्रवासियों को उपलब्ध कराने. खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत नगरवासियों को अविलंब राशन कार्ड मुहैया कराने, चक्रधरपुर अनुमंडल को देखते हुए एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना करने की आग्रह किया गया है.