चाईबासा : सदर अस्पताल में शनिवार को प्रसूता सरती गोप(25) की इलाज के क्रम में मौत हो गयी. उसे सुबह 9.30 बजे गंभीर स्थिति में अस्पताल लाया गया था. इलाज के क्रम में 11.30 बजे उसने दम तोड़ दिया. महिला को झींकपानी के चोया गांव से उसके मायके वालों ने अस्पताल में भर्ती कराया था.
परिजनों ने बताया कि महिला का ससुराल कुमारडुंगी के रांगामाटी में है. उसके ससुराल में देखभाल करने वाला कोई नहीं है. सरती के पति भी बाहर गुजरात में काम करते हैं. सरती आठ महीने की गर्भवती थी. पिछले पांच दिनों से वह बीमार थी और कमजोर हो गयी थी.
अस्पताल लाने के बाद पता चला कि महिला का ब्लड प्रेशर अधिक है वह कुछ बेहोशी की हालत में थी. बच्चे के दिल की धड़कन का भी पता नहीं चल सका. दवा एवं इंजेक्शन देने के बावजूद महिला की हालत में सुधार नहीं आया तथा उसकी मौत हो गई. डॉक्टर ने बताया कि महिला की मौत उच्च रक्तचाप के कारण हुई है. उसकी अब तक कोई प्रारंभिक जांच भी नहीं करायी गयी थी.