Advertisement
बंदगांव: निर्भीक होकर 55% लोगों ने डाला अपना वोट
बंदगांव : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे चरण का मतदान बंदगांव प्रखंड में शांतिपूर्ण रहा. नक्सलियों के पंचायत चुनाव के बहिष्कार के बावजूद मतदाताओं ने 55 प्रतिशत मतदान किया. सुबह से ही भारी संख्या में लोग अपने चहेते प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए मतदान केंद्रों में लंबी कतारों में लग गये थे. विकलांग, बुजुर्ग, […]
बंदगांव : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे चरण का मतदान बंदगांव प्रखंड में शांतिपूर्ण रहा. नक्सलियों के पंचायत चुनाव के बहिष्कार के बावजूद मतदाताओं ने 55 प्रतिशत मतदान किया. सुबह से ही भारी संख्या में लोग अपने चहेते प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए मतदान केंद्रों में लंबी कतारों में लग गये थे. विकलांग, बुजुर्ग, महिला -पुरुष व युवा वर्ग ने इस चुनाव में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण प्रखंड में मात्र 55 प्रतिशत ही वोट हो पाया.
मतदान को संपन कराने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी नंद किशोर गुप्ता तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी बुडाय सारु लगे हुए थे. सुबह 10 बजते-बजते 20 से 31 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया. 12 बजते -बजते सभी बूथो में मतदान का प्रतिशत 50 हो गया. दोपहर के बाद वोट काफी धीमी गति से हुई. 3 बजे दोपहर तक प्रखंड के 174 बूथों में 55 प्रतिशत तक ही वोट हो पाया .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement