13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद रहा गोइलकेरा बाजार

हेलीपैड निर्माण के खिलाफ जुलूस, विधायक का पुतला फूंका विधायक ने कहा षडयंत्र, दर्ज करायी प्राथमिकी गोइलकेरा : हाइस्कूल स्टेडियम में हेलीपैड निर्माण के विरोध में शनिवार को पुराना गोइलकेरा में बाजार बंद रहा. शनिवार को पुराना गोइलकेरा के ग्रामीणों ने कमल लोचन कोड़ाह व लंबोरा मानकी के नेतृत्व में जुलूस भी निकाला. जुलूस में […]

हेलीपैड निर्माण के खिलाफ जुलूस, विधायक का पुतला फूंका

विधायक ने कहा षडयंत्र, दर्ज करायी प्राथमिकी

गोइलकेरा : हाइस्कूल स्टेडियम में हेलीपैड निर्माण के विरोध में शनिवार को पुराना गोइलकेरा में बाजार बंद रहा. शनिवार को पुराना गोइलकेरा के ग्रामीणों ने कमल लोचन कोड़ाह व लंबोरा मानकी के नेतृत्व में जुलूस भी निकाला.

जुलूस में शामिल लोग पारंपरिक हथियारों से लैस थे. जुलूस में शामिल लोग हेलीपैड निर्माण का विरोध कर रहे थे. विधायक गुरुचरण नायक और मुखिया सीताराम बेसरा के खिलाफ नारे लगा रहे थे.

जुलूस में शामिल भीड़ इलाके में घुमने के बाद मसजिद चौक के समीप पहुंची, जहां विधायक गुरुचरण नायक का पुतला फूंका गया. इस दौरान लंबोरा मानकी ने कहा की स्टेडियम छोड़कर अन्यत्र हेलीपैड बनाया जाये, तो उसका विरोध नहीं होगा, लेकिन यहां उसके निर्माण का विरोध किया जायेगा.

जुलूस निकाल रहे लोगों ने गोइलकेरा मुखिया को भी निशाने पर लिया, जबकि उन्होंने खुद भी निर्माण के विरोध में अपनी आवाज बुलंद की थी. हालांकि पुतला सिर्फ विधायक का ही जलाया गया.

जुलूस में ये थे शामिल

जुलूस में मुख्य रूप से मंगल सिंह सांडिल, राहुल मेरल, संतोष अंगरिया,अभिमन्यू सामड, लाल सिंह मेलगांडी आदि समेत सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल थे.

प्रशासन को सूचना ही नहीं

हाइस्कूल स्टेडियम में बन रहे हेलीपैड के लिए जमीन अधिग्रहण करने का आदेश किसने दिया है, यह स्पष्ट नहीं है. मामले में गोइलकेरा अंचल कार्यालय ने अपना पल्ला झाड़ लिया है. बीडीओ सुशील कुमार रॉय ने कहा कि हेलीपैड के लिए उनसे अब तक किसी ने संपर्क नहीं किया है. स्टेडियम में जारी निर्माण कार्य की की कोई .औपचारिक सूचना भी नहीं है.

विधायक ने मामला दर्ज कराया

बिना किसी सूचना के विधायक गुरुचरण नायक का पुतला दहन करने से नाराज विधायक ने गोइलकेरा थाने में मामला दर्ज कराया है. इस बाबत थाने में आठ नामजद व 25 अन्य लोगों के खिलाफ विधायक के लिखित बयान पर मामला दर्ज किया गया है.

इधर विधायक का पुतला दहन करने को लेकर उठे विवाद में बीडीओ सुशील कुमार रॉय ने कहा की विरोध प्रदर्शन करने वाले लोगों ने पुतला दहन को लेकर कोई भी लिखित सूचना कार्यालय को नहीं दी थी.

क्या है मामला

विधायक हाइस्कूल प्रबंध समिति के अध्यक्ष हैं. पुलिस की ओर से एक पत्र स्कूल को देकर हेलीपैड बनाने के लिए स्थल चयन करने की बात कही गयी थी. उसके बाद एसएमबीसी ने इसका विरोध करते हुए उसे खारिज किया था. इस बीच विधायक चार नवंबर को हेलीपैड निर्माण स्थल देखने गये थे. हालांकि इसके बाद उन्होंने पुलिस को या किसी अन्य को लिखित सहमति नहीं दी. उनके वहां जाने मात्र से विवाद शुरू हो गया.

क्यों है विरोध

हेलीपैड निर्माण के विरोध में दो दिन पूर्व ही प्रमुख मुन्नी चाकी ने ज्ञापन सौंपा था. बताया गया कि गोइलकेरा क्षेत्र में खेल के लिए एकमात्र हाइस्कूल स्टेडियम ही है. यहां हेलीपैड बनने से खिलाड़ी परेशान होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें