चाईबासा पहुंचे बाबूलाल मरांडी बोले
चाईबासा : हेमंत सरकार को 2014 के चुनाव में जनता मार्क्स (नंबर) देगी. इस सरकार को मेरी ओर से मार्क्स देना राजनीति से प्रेरित होगा. हालांकि सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है. ये बातें पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने शनिवार को परिसदन में पत्रकारों से कही.
झारखंड को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि विशेष राज्य का दर्जा झारखंड को मिलना ही चाहिए. बिहार से अलग होने के बाद झारखंड अति पिछड़े राज्यों की गिनती में आता है. शिक्षा, गरीबी, विकास के क्षेत्र में काफी पिछड़ा है, रोजी–रोटी के लिए लोग यहां से पलायन कर रहे हैं.
राज्य में इन वर्षो में नये उद्योग नहीं लगे हैं. विशेष राज्य का दर्जा मिलने से वित्त वर्ष में जो राशि खर्च नहीं हो पाती वह अगले वित्त वर्ष की राशि में जुड़ जायेगी. इससे विकास तेजी से होगा.
झाविमो की जिले में उपस्थिति को दमदार बताते हुए मरांडी ने कहा कि पार्टी की स्थिति बहुत अच्छी है. जो भी कमियां है वो दूर हो जायेंगी और हमारी पार्टी लोकसभा की 14 और विधानसभा की 21 सीटों पर अकेले ही चुनाव लड़ेगी.
इस मौके पर झाविमो के केंद्रीय उपाध्यक्ष डॉ सबा अहमद एवं मंगल सिंह बोबोंगा, केंद्रीय कार्य समिति सदस्य सोना देवगम, जिला महासचिव खेमकरण सावैंया, जिला उपाध्यक्ष जयपाल कुंकल, जिला युवा मोर्चा के अध्यक्ष राकेश सावैंया, अल्पसंख्यक मोचा के जिला अध्यक्ष आफताब आलम, नगर अध्यक्ष संतोष खलको उपस्थित थे.