चाईबासा : विवाहिता के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने बुधवार को करलाजोड़ी से पति मनाई पूर्ति को गिरफ्तार कर लिया है. मामला सदर प्रखंड के करलाजोड़ी गांव का है. 2009 में मनाई पूर्ति व बीनी सिंह कुंटिया की शादी हुई थी. मनाई पूर्ति करलाजोड़ी का निवासी है जबकि बीनी सिंह कुंटिया परमपांचो की.
बुधवार को बीनी सिंह कुंटिया के परिवार वालों ने मुफ्फसिल थाना पहुंचकर यह आरोप लगाया कि 2012 से ही बीनी सिंह कुंटिया अपने पति के पास ससुराल में नहीं है. विवाहिता के घर वालों की शिकायत पर पुलिस ने गांव जाकर मनाई पूर्ति को हिरासत में ले लिया. पुलिस उसे बीनी के बारे में पूछताछ कर रही है.