चाईबासा : चाईबासा मुफ्फसिल थाना अंतर्गत बड़ा मौदी गांव के पास स्थित जंगल में बुधवार को हाथी के झुंड ने तीन बच्चों को जख्मी कर दिया. तीनों बच्चे बड़ा मौदी गांव के निवासी है. घायलों में समीर बानरा (18) और उसके छोटे भाई मनीष बानरा (12) को गंभीर चोट लगी है व राजु तियु (14) को हल्की चोट आयी है.
समीर व मनीष के पिता सिंह राय बानरा ने बताया कि बुधवार शाम पांच बजे के करीब बैर खाने के लिये गांव के पास के जंगल में तीनों बच्चे गये थे. इस दौरान अचानक हाथी का एक झुंड आ पहुंचा. हाथियों ने तीनों बच्चों को सुढ़ से उठाकर पटक दिया. एक हाथी ने पहले मनीष बंडरा व फिर राजू तियु को सुढ़ से उठाकर दूर फेंक दिया. जबकि दोनों को बचाने के क्रम में वहां पहुंचे समीर बंडरा को भी हाथी ने उठाकर पटक दिया.
किसी तरह पेड़ के पीछे छुप कर तीनों बच्चों ने अपनी जान बचायी. समीर बानरा अधिक जख्मी होने के कारण दौड़ नहीं पाया और रास्ते में ही गिर गया. बाद में ग्रामीणांे की मदद से सभी बच्चों को चाईबासा सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां से समीर बानरा और मनीष बानरा को एमजीएम, जमशेदपुर रेफर कर दिया गया. दोनों के सिर और कमर सहित कई जगहों पर चोट लगी है. दोनों की स्थिति गंभीर है