Advertisement
मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय से मिलेगी सामग्री
चक्रधरपुर : पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त सह जिला निंर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) अबू बकर सिद्दीख पी ने मंगलवार को चक्रधरपुर का दौरा किया. दौरा के बाद उन्होंने प्रभात खबर से कहा कि चक्रधरपुर अनुमंडल के सातों प्रखंडों का सामग्री वितरण मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय आसनतलिया चक्रधरपुर से किया जायेगा. पहले मारवाड़ी प्लस टू उच्च विद्यालय, फिर […]
चक्रधरपुर : पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त सह जिला निंर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) अबू बकर सिद्दीख पी ने मंगलवार को चक्रधरपुर का दौरा किया. दौरा के बाद उन्होंने प्रभात खबर से कहा कि चक्रधरपुर अनुमंडल के सातों प्रखंडों का सामग्री वितरण मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय आसनतलिया चक्रधरपुर से किया जायेगा.
पहले मारवाड़ी प्लस टू उच्च विद्यालय, फिर जवाहर लाल नेहरू कॉलेज से सामग्री वितरण किये जाने की बात सामने आयी थी. लेकिन अंतिम फैसला उपायुक्त के दौरा के बाद ही हो सका.
उपायुक्त के मुताबिक सभी तरह के कोषांग मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय में ही काम करेंगे. सामग्री कोषांग, कार्मिक कोषांग और वाहन कोषांग मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय में चयन कर लिया गया है. 3 दिसंबर को आनंदपुर व मनोहरपुर में प्रतिनियुक्त मतदान कर्मी तथा 4 दिसंबर को चक्रधरपुर प्रखंड में प्रतिनियुक्त मतदान कर्मी सुबह 6 बजे मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय में योगदान देंगे.
मतदान कर्मी के नियुक्ति पत्र में योगदान स्थल मारवाड़ी प्लस टू उच्च विद्यालय में दर्ज है. लेकिन मतदान कर्मी इसे संशोधित मान कर मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय में ही योगदान देंगे. 5 दिसंबर को मतदान संपन्न होने के बाद मतपेटी और सभी तरह के मतदान सामग्री व रिपोर्ट के पैकेट्स को मारवाड़ी प्लस टू उच्च विद्यालय में ही जमा करेंगे.
मालूम रहे कि उपायुक्त के साथ डीडीसी, क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक रजनीकांत वर्मा,अनुमंडल पदाधिकारी नंद किशोर गुप्ता, कार्यपालक दंडाधिकारी सुरेश कुमार सिंहा, कार्यपालक दंडाधिकारी अनुराधा कुमारी, बीडीओ समीर रेनियर खलखो, सीओ नीतू कुमारी समेत अन्य अधिकारियों ने जवाहर लाल नेहरू कॉलेज, महात्मा गांधी उच्च विद्यालय, मारवाड़ी प्लस टू उच्च विद्यालय व मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय का जायजा लिया. जिसके बाद मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय को कोषांग के लिए तथा मारवाड़ी प्लस टू उच्च विद्यालय के वज्रगृह के लिए चयन किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement