– सम्पत्ति हड़पने के लिए मारी दो गोली
– छह दिन बाद दर्ज करायी गयी प्राथमिकी
– जगन्नाथपुर पुलिस कर रही मामले की जांच
जगन्नाथपुर : संपत्ति हड़पने की नियत से नौकर ने मालिक पर पिस्तौल से जानलेवा हमला किया. गोली लगने से जख्मी जगन्नाथपुर थाना के बड़ानंदा पंचायत टोला सानंदा निवासी लालमती लागुरी ने घटना की प्राथमिकी जगन्नाथपुर थाना में दर्ज करायी है. घटना 6 नवंबर की रात्रि करीब 9.30 बजे की है.
टीएमएच जमशेदपुर से इलाज करा कर लौटी लालमती ने पुलिस को बताया कि 6 नवंबर की रात उसके नौकर बागुन हेम्ब्रम (सानंदा) ने संपत्ति हड़पने की नीयत से उस पर जानलेवा हमला किया. उनके ऊपर दो गोलियां चलायी गयीं. जिसमें दायें हाथ के अंगूठे व बायें हाथ में गोली लगी.
उनको जगन्नाथपुर स्वास्थ्य केंद्र से चाईबासा रेफर किया गया. चाईबासा से टीएमएच जमशेदपुर रेफर कर दिया गया. लालमती के अनुसार उनके पांच बेटे थे, जो अब इस दुनिया में नहीं रहे. एक बेटी है, जिसकी शादी हो चुकी है. पति जगन्नाथपुर में दर्जी का काम करते हैं.
अकेले रहने की वजह से उनकी संपत्ति पर नौकर की बुरी नजर है. थाना प्रभारी सुबोध यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी.