– नोवामुंडी में अनियंत्रित हुआ मलेरिया–डायरिया
– समय पर इलाज नहीं मिलने से गयी अधिक लोगों की जान
– स्वास्थ्य विभाग ने डायरिया से पांच मौत होने की बात कही
चाईबासा (नोवामुंडी) : 48 घंटों के दौरान डायरिया और मलेरिया से पीड़ित एक बच्चे समेत छह लोगों की मौत हो गयी है. मरने वालों में नोवामुंडी के चार और हाटगम्हरिया के दो लोग शामिल है. डायरिया और मलेरिया से पीड़ित कई लोगों की अस्पताल में भरती कराया गया है.
जिले में अनियंत्रित होते डायरिया–मलेरिया के बीच पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसमें अधिकांश मौतें समय पर इलाज नहीं मिल पाने के कारण होने की बात बतायी जा रही है. इससे पूर्व नोवामुंडी प्रखंड में नवंबर माह में मलेरिया से तीन मौतों की पुष्टि हो चुकी है.
हालांकि स्वास्थ्य महकमा अब तक डायरिया से पांच मौतों की बात कह रहा है. जबकि ग्रामीणों यह संख्या डेढ़ दर्जन से अधिक बता रहे.
अंधविश्वास भी एक वजह
मलेरिया और डायरिया से अधिकांश मौतों का कारण अंधविश्वास को भी बताया जा रहा है. बड़ी संख्या में ग्रामीण बीमार होने अथवा डायरिया होने पर दवा नहीं कराकर झाड़फूंक का सहारा लेते है. जब तक उन्हें अस्पताल पहुंचाया जाता है तब तक उनकी स्थिति काफी बिगड़ चुकी होती है. ऐसे कई की मौत इलाज के दौरान होने की बात कही जा रही.