Advertisement
बिहार चुनाव से भाजपा को धक्का
चाईबासा : बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे से भाजपा को धक्का लगा है. पार्टी को इससे सबक लेना चाहिए. ये बातें झारखंड सरकार के खाद्य व उपभोक्ता मंत्री सरयू राय ने शुक्रवार को परिसदन भवन में कही. श्री राय ने कहा कि झारखंड में मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में सरकार अच्छी चल रही है. […]
चाईबासा : बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे से भाजपा को धक्का लगा है. पार्टी को इससे सबक लेना चाहिए. ये बातें झारखंड सरकार के खाद्य व उपभोक्ता मंत्री सरयू राय ने शुक्रवार को परिसदन भवन में कही. श्री राय ने कहा कि झारखंड में मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में सरकार अच्छी चल रही है.
सरकार में नेतृत्व परिवर्तन जैसी कोई बात नहीं चल रही है. सरकार के कामकाज से सभी मंत्री व विधायक खुश हैं. सरयू राय जल स्त्रोत स्वच्छता अभियान कार्यक्रम की जागरूकता को लेकर चाईबासा पहुंचे थे. मौके पर पूर्व विधायक पुत्कर हेंब्रम, गीता बालमुचू, सतीश पुरी, प्रताप कटियार आदि उपस्थित थे.
राशन कार्ड में भी हर साल होगा संसोधन
राशन कार्ड में पायी गयी गड़बड़ी पर सरयू राय ने कहा कि अब वोटर लिस्ट का राशन कार्ड की तरह हमेशा संसोधन किया जायेगा. साल में कम से कम दो से तीन बार राशन कार्ड संशोधित होगी. इससे जरूरी लाभुकों का नाम सूची में आ सकेगा और नाजायज नाम हटाये जा सकेंगे. मंत्री ने कहा कि उन्हें सूचना मिली है कि एमओ और डीलर की मिलीभगत से कुछ गलत नाम सूची में दर्ज है. गडबड़ी करने वाले एमओ या अन्य पर गड़बड़ी की जवाबदेही भी सुनिश्चित की जायेगी.
बंद मांइसों को खोलने में नियमाकुल हो कार्रवाई
मंत्री ने कहा कि पश्चिमी सिंहभूम में बंद माइंसों को खुलने को लेकर नियमानुसार कार्रवाई हो. नियम के खिलाफ अगर कुछ होगा तो उसे कोर्ट में जाकर बंद करा दिया जायेगा. नियम के खिलाफ कोई नहीं जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement