Advertisement
रोशनी से जगमगाया घर का कोना-कोना
चाईबासा/जैंतगढ़ : दीपों का त्योहार दीपावली बुधवार को उत्साह व उमंग से मनायी गयी. चाईबासा समेत जिला के सभी शहरों में दीवाली पर घरों के सामने लोगों ने आकर्षक रंगोली सजायी तो घर दीप जलाये़ इससे घर कोना-कोना रोशनी से जगमगा उठा. घरों के अलावा दुकानों में भी आकर्षक सजावट की गयी थी. शुभ मुहूर्त […]
चाईबासा/जैंतगढ़ : दीपों का त्योहार दीपावली बुधवार को उत्साह व उमंग से मनायी गयी. चाईबासा समेत जिला के सभी शहरों में दीवाली पर घरों के सामने लोगों ने आकर्षक रंगोली सजायी तो घर दीप जलाये़ इससे घर कोना-कोना रोशनी से जगमगा उठा. घरों के अलावा दुकानों में भी आकर्षक सजावट की गयी थी.
शुभ मुहूर्त में घरों के अलावा व्यवसायियों ने संस्थानों में पूजा-अर्चना की. चाईबासा में पूजा के बाद लोग अमला टोला स्थित मां काली के पंडाल में दर्शन करने को पहुंचे़ देर रात तक पूजा के बाद लोगों ने भोग ग्रहण किया और मां से सुख-समृिद्ध की कामना की. सदर बाजार स्थित काली मंदिर में भी विशेष-पूजा अर्चना का आयोजन किया गया था. पटाखे के शोर व आतिशबाजी से पूरा लौहांचल गूंजता रहा.
दीपावली को लेकर विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी जह पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. उधर जैंतगढ़ में सुख-समृद्धि की देवी महालक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा के साथ लोगों ने घरों में रंगोली बनायी तो पटाखे छोड़कर खुशी मनायी. वही
जैंतगढ़,चंपुआ, बरला, तुरली, सियाल जोड़ा एंव महेश्वरपुर आदि गांवों में गाय-बैलकी पूजा कर पर्व वन्दना भी मनाया गया. लोगों ने गोशाला की सफाई कर सामूहिक पूजा-अर्चना की.
गाय एवं बैल को अलग-अलग रंगों से सजाया गया. उनके मुंह पर धान से बने मुकुट को पहना कर और उसके सींघ पर सिन्दूर व तेल लगा कर रात भर मांदर की थाप पर लोग नृत्य करते रहे. गाय एवं बैल को खुले मैदान के बीच खूंटा से बांध कर नचाया गया. घर-आंगन मे रंगोली बनायी गयी. व्यंजन बैलों को भी खिलाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement