चाईबासा : पटना में हुए बम ब्लास्ट के आरोपियों के तार रांची से जुड़ा होना राज्य को शर्मसार करने जैसा है. आतंकियो के राज्य में पनाह लेने से झारखंड की बदनामी हुई है. ये बातें पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने खूंटपानी में कही.मुंडा ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री को इंटेलीजेंस से समन्वय बनाकर रखना होगा. राज्य में अधिक सतर्कता बरतने की जरूरत है.
बयान से नहीं, पॉलिसी से राज्य का विकास
शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव के बयान पर उपजे विवाद पर मुंडा ने कहा कि बयान से नहीं पॉलिसी से आदिवासियों और राज्य का विकास होगा. गीताश्री उरांव ने केवल बयान दिया है लेकिन कैबिनेट में क्या भेजा है इसको देखना होगा.
हेमंत के सौ दिन पूरा होने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मुंडा ने कहा कि राज्य बिना नीति के चल रहा है. सरकार की नाकामी छुपाने के लिए हेमंत के नेता बयानबाजी कर असल मुद्दे से लोगों को भटका रहे हैं. ऐसा कर कभी भी राज्य का विकास नहीं हो सकता .