चाईबासा : एसपीजी विद्यालय में आयोजित बाल विज्ञान कांग्रेस में 8 प्रतिभागियों का चयन किया गया है. चयनित प्रतिभागी राज्य स्तरीय विज्ञान कांग्रेस में हिस्सा लेंगे. प्रतियोगिता में कुल 112 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था. जिसमें उन्होंने अपना प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया. साइंस फॉर सोसायटी झारखंड प्रायोजित इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों को अपने प्रोजेक्ट को चार्ट एवं मॉडल पर प्रस्तुत करते हुए उसकी विषय वस्तु पर पांच मिनट में मौखिक प्रस्तुति देनी थी.
चयनित छात्र-छात्राओं को जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत वर्मा ने पुरस्कृत किया. जिला संयोजक पुरुषोत्तम शर्मा ने प्रमाणपत्र वितरित किया. कार्यक्रम में व्यवस्थापक-सह-कार्यक्रम पदाधिकारी स्वप्न कुमार मल्लिक, जिला को-आॅर्डिनेटर किशोर कुमार प्रसाद, गीता देवी, लेखा सिंह, केदार प्रधान, विजय कुमार पात्रा, पूनम टोप्पो, प्रदीप कुमार, सुनील कुजुर एवं सभी उच्च विद्यालयों के विज्ञान के शिक्षक मौजूद थे.