एक साथ उठी मां, बेटा व बेटी की अर्थी
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर की सिलफोड़ी पंचायत अंतर्गत नीचे टोला में करंट लगने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों (मां, बेटी व बेटा) की मौत हो गयी. गुरुवार की सुबह साढ़े दस बजे घटना हुई. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तीनों शवों को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए चाईबासा भेज दिया.
धनश्याम बानसिंह ने कहा कि वह बाजार से दिन के करीब साढ़े बारह बजे घर लौटे. घर के अंदर जाने पर देखा कि पत्नी, बेटी व बेटा मृत पड़े हैं. उन्होंने बताया कि घर के अंदर लोहे का तार लटका हुआ है, जिसमें करंट आ रहा था. यह कैसे हुआ, यह पता नहीं. घनश्याम राजमिस्त्री का काम करते हैं. उनके छह बच्चे हैं, जिनमें से दो की इस हादसे में मौत हो गयी.
घर के अंदर तार में करंट होने की बात सामने आने के बाद गांव के मुंडा लोकनाथ सामड ने ट्रांसफॉर्मर से बिजली आपूर्ति काटी. इसके बाद तीनों शवों को घर से बाहर निकाला गया. बताया गया कि घर के अंदर कपड़ा लटकाने के लिये तार बांधा गया है. उसी में करंट दौड़ गया था.
स्नातक की छात्र थी जोगना
मृतक जोगना बानसिंह जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय में स्नातक की पढ़ाई कर रही थी, जबकि प्रदीप बानसिंह बुढ़ीगोड़ा मध्य विद्यालय में पढ़ रहा था. चक्रधरपुर थाना के एसआइ श्याम नाथ उरांव ने दल बल के साथ गांव पहुंच कर तीनों शव को कब्जे में लिया. अंत्यपरीक्षण के लिए शवों को चाईबासा भेज दिया गया.