चाईबासा : डोमिसाइल मुद्दे पर 25 अक्तूबर को आहूत झारखंड बंद को सफल बनाने के लिये झारखंड दिशोम पार्टी की ओर से गुरुवार की शाम मशाल जुलूस निकाला गया.
शाम साढ़े छह बजे जैन मार्केट चौक से निकाली गयी जुलूस यात्रा पोस्टऑफिस चौक पहुंचकर संपन्न हुई थी. इस दौरान कार्यकर्ता प्रदेश में डोमिसाइल लागू करने की मांग करते चल रहे थे.
उन्होंने डोमिसाइल की मांग को समर्थन करने के लिये दुकानदारों से सहयोग की अपील की. जुलूस में कोल्हान प्रमंडल अध्यक्ष सुबेदार बिरूवा, जिला युवा अध्यक्ष विनोद गोप, केंद्रीय उपाध्यक्ष भगवान सिंकु, सनातन सवैयां आदि शामिल थे.