– प्रदूषण मानकों का उल्लंघन करने पर प्रशासन सख्त
– खनन टास्क फोर्स की बैठक में खुलासा
– बालू के अवैध खनन मामले में चक्रधरपुर में प्राथमिकी दर्ज
चाईबासा : प्रदूषण विभाग ने जिले के सात स्टोन क्रशर को सील कर दिया है. प्रदूषण विभाग ने मानकों का पालन सुनिश्चित नहीं कराने पर यह कार्रवाई की है. विभाग कई अन्य क्रशर की भी जांच कर रहा है. संभव है कि प्रदूषण विभाग के मानकों पर खरा नहीं उतरने के कारण कुछ अन्य क्रशर पर भी कार्रवाई हो सकती है.
इसके साथ ही बालू के अवैध खनन मामले में चक्रधरपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मनोहरपुर के हातुजोला में खनन पर जिच अब भी बरकरार है. अधिकारियों के साथ गांव वालों के बीच हुई बैठक में भी मसले का समाधान नहीं हो सका है.
इसकी जानकारी समाहरणालय सभागार में बुधवार को टास्क फोर्स की बैठक में दी गयी. बैठक में एडीसी पूर्णचंद्र कुकल, जिला खनन पदाधिकारी, डीएसपी, डीपीआरओ आदि उपस्थित थे.