27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला व टाटा कॉलेज में जांच

हाईकोर्ट के निर्देश पर दिल्ली से पहुंची एनसीटीइ की टीम चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम के कुल तीन बीएड कॉलेज की जांच करने मंगलवार को नेशनल काउंसिल फॉर टीचर्स एडुकेशन ( एनसीटीइ) दिल्ली की दो सदस्यीय टीम चाईबासा पहुंची. सबसे पहले महिला कॉलेज के बीएड कार्यालय में शिक्षक–शिक्षिकाओं से टीम ने जानकारियां ली. उसके बाद प्राचार्या […]

हाईकोर्ट के निर्देश पर दिल्ली से पहुंची एनसीटीइ की टीम

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम के कुल तीन बीएड कॉलेज की जांच करने मंगलवार को नेशनल काउंसिल फॉर टीचर्स एडुकेशन ( एनसीटीइ) दिल्ली की दो सदस्यीय टीम चाईबासा पहुंची. सबसे पहले महिला कॉलेज के बीएड कार्यालय में शिक्षकशिक्षिकाओं से टीम ने जानकारियां ली.

उसके बाद प्राचार्या कार्यालय कक्ष में कई बिंदुओं पर पूछताछ की गयी. इसके बाद टीम टाटा कॉलेज बीएड कार्यालय पहुंची. यहां टीम के सदस्यों ने करीब एक घंटे तक सिलसिलेवार रिपोर्ट दर्ज की. जांच टीम में शामिल एनसीटीइ के डॉ एमके पाठी, डॉ पाल ने हाई कोर्ट का हवाला देते हुए मीडिया को कुछ भी बताने से परहेज किया.

इन लोगों ने बस इतना कहा कि बीएड कॉलेज निर्धारित मानकों पर चल रहे है अथवा नहीं इसकी जांच की जा रही है. बताया गया कि चूंकि रिपोर्ट कोर्ट में जमा करना है इसलिए इसका खुलासा नहीं किया जा सकता. बुधवार को चक्रधरपुर बीएड कॉलेज की जांच होगी.

क्यों हो रही है जांच

रांची हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गयी थी. जिसमें, पूरे राज्य में संचालित बीएड कॉलेजों की जांच करने की अपील की गयी थी. हाई कोर्ट ने अपील को स्वीकार करते हुए बीएड कॉलेजों की जांच के लिए अधिकृत संस्था एनसीटीइ को इसकी जिम्मेवारी दी. पूरे राज्य में अलगअलग टीम बनाकर जांच की जा रही है.

क्या मिला है निर्देश

कॉलेज सूत्रों के अनुसार मनोविज्ञान के साथ विज्ञान के सभी विषयों में नियमित लैब का संचालन करने, लैब में लाइटिंग करने, भवन निर्माण फंड की उपलब्धता हो तो शीघ्र भवन निर्माण का काम पूरा करने, नियमित क्लास लैब का संचालन करने का निर्देश दिया गया है. बुधवार को टीम चक्रधरपुर जवाहरलाल नेहरु कॉलेज में बीएड की जांच की जायेगी. अपनी रिपोर्ट टीम कोर्ट में पेश करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें