Advertisement
40 लाख का कारोबार प्रभावित
चाईबासा : ई फॉर्मेसी के विरोध में दवा कारोबारियों की देशव्यापी हड़ताल का चाईबासा समेत पश्चिम सिंहभूम जिले पर व्यापक असर दिखा. एक दिन के हड़ताल के कारण लगभग 40 लाख का कारोबार प्रभावित हुआ है. दवा दुकानों के बंद रहने के कारण तीन हजार से अधिक मरीज परेशान रहे. जिन्हें जरूरी दवाएं भी नहीं […]
चाईबासा : ई फॉर्मेसी के विरोध में दवा कारोबारियों की देशव्यापी हड़ताल का चाईबासा समेत पश्चिम सिंहभूम जिले पर व्यापक असर दिखा. एक दिन के हड़ताल के कारण लगभग 40 लाख का कारोबार प्रभावित हुआ है. दवा दुकानों के बंद रहने के कारण तीन हजार से अधिक मरीज परेशान रहे. जिन्हें जरूरी दवाएं भी नहीं मिल सकी. वेस्ट सिंहभूम कैमिस्ट व ड्रगिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले हड़ताल में जिले की लगभग 160 मेडिकल स्टोर बंद रहे.
अकेले चाईबासा शहर में 10 थोक दवा कारोबारिक प्रतिष्ठान के अलावा 55 रिटेल दवा दुकानें भी बंद रही. दवा नहीं मिलने के कारण मरीज के परिजन परेशान रहे. हालांकि अस्पतालों में ड्रग सेंटर खुले रहने से मरीजों को कुछ राहत मिली़ हड़ताल को देखते हुए जरूरी दवाओं का स्टॉक पहले ही जमा कर लिया गया था. लेकिन यह स्टॉक मरीजों की जरूरत को पूरा करने में कम पड़ गया.
बंद के समर्थन में दवा दुकानदारों चाईबासा के सूर्या मेडिकल के पास जुटे तथा केंद्र सरकार की ई फॉर्मेसी का जमकर विरोध किया. मौके पर शशि ठक्कर, राकेश बुधिया, विजय सुल्तानिया समेत अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement