चाईबासा : जिला को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग को लेकर सोमवार को जिला मुख्यालय पर झामुमो कार्यकर्ताओं ने धरना–प्रदर्शन किया. इस मौके पर चाईबासा विधायक दीपक बिरुवा ने कहा कि सरकार पूरे झारखंड को सूखाग्रस्त घोषित करे व अविलंब राहत कार्य शुरू करे.
उन्होंने कहा कि कृषि कार्य ठप होने के कारण मजदूर अन्य राज्यों में पलायन करने को मजबूर है. जिसे रोकने के लये लिए वैकल्पिक रोजगार तत्काल मुहैया कराये जाने की जरूरत है. विधायक ने किसानों का कृषि ऋण माफ कर उन्हें छह माह की अवधि के लिए पचास हजार का ऋण उपलब्ध कराने की मांग की.
जिन खेतों की बुआई समय से संभव नहीं हो सकी है उनकी पहचान कर किसानों को पांच हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाये. खरीफ फसल में हुए नुकसान को देखते हुए रबी फसल के समय पूर्व ही उन्हें सरकार मुफ्त में खाद, बीज, दवा, सिंचाई उपकरण दिसंबर माह से पूर्व उपलब्ध कराये.
धरना के बाद डीसी के माध्यम से राज्यपाल को मांग पत्र दिया गया. धरना में जिला अध्यक्ष बिरसा मुंडा, प्रधान सिंकु, भुवनेश्वर महतो, दीपक कुमार प्रधान, चंपाई बोयपाई, रामलाल मुंडा, नारियम तामसोय, प्रेम गुप्ता, इजहार राही, सुभाष बनर्जी, सरबहल नेहार, लक्ष्मी पुरती आदि उपस्थित थे.