27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घूस लेते कनीय अभियंता गिरफ्तार

चाईबासा/रांची : चाईबासा पोस्ट ऑफिस चौक के पास एमबी तैयार करने के नाम पर ठेकेदार घनश्याम पूर्ति से 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते सदर प्रखंड के कनीय अभियंता (जेइ) अरविंद हेंब्रम को निगरानी की टीम ने शनिवार को धर दबोचा. उसके पास से रिश्वत के रूप में लिये गये केमिकल लगे रुपये भी टीम […]

चाईबासा/रांची : चाईबासा पोस्ट ऑफिस चौक के पास एमबी तैयार करने के नाम पर ठेकेदार घनश्याम पूर्ति से 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते सदर प्रखंड के कनीय अभियंता (जेइ) अरविंद हेंब्रम को निगरानी की टीम ने शनिवार को धर दबोचा. उसके पास से रिश्वत के रूप में लिये गये केमिकल लगे रुपये भी टीम ने बरामद कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद निगरानी की टीम ने गुरुद्वारा स्थित अभियंता के आवास को भी खंगाला. यहां कई दस्तावेज बरामद किये जाने की सूचना है.

कार्रवाई की जानकारी देते हुए निगरानी इंस्पेक्टर सकलदेव राम ने बताया कि सदर प्रखंड के कुंडूबेड़ा में मनरेगा योजना के तहत पीसीसी सड़क बनाने का ठेका घनश्याम पूर्ति को मिला था. 7.30 लाख की इस योजना का कार्य समाप्त होने पर उसे 6.60 लाख की राशि मिल गयी थी. लेकिन कनीय अभियंता (जेइ) द्वारा एमबी नहीं भरने के कारण ठेकेदार के 70 हजार रुपये फंस गये थे. योजना एमबी बनाने के लिए अभियंता 20 हजार की मांग कर रहे थे़

परेशान घनश्याम ने सामाजिक कार्यकर्ता साधुचरण सिंह कुंटिया से संपर्क किया. उन्होंने घनश्याम को निगरानी का सहयोग लेने की सलाह दी थी. इसके बाद योजना के तहत शनिवार को निगरानी की टीम ने रिश्वत लेते जेइ अरविंद हेंब्रम को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. जेइ राजनगर के रोला का निवासी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें