Advertisement
मेन्युअल बनेगा प्रमाण पत्र
चाईबासा : 13वें वित्त आयोग से प्रखंड पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायतों को प्राप्त राशि के विरूद्ध अतिरिक्त लिये गये कार्यो में वैसी योजना जो उपलब्ध राशि से पूर्ण कराई जा सकती है, उसे अविलंब पूर्ण करने का निर्णय लिया गया. सोमवार को जिला परिषद सभागार में सामान्य बैठक में यह प्रस्ताव पारित किया गया. […]
चाईबासा : 13वें वित्त आयोग से प्रखंड पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायतों को प्राप्त राशि के विरूद्ध अतिरिक्त लिये गये कार्यो में वैसी योजना जो उपलब्ध राशि से पूर्ण कराई जा सकती है, उसे अविलंब पूर्ण करने का निर्णय लिया गया. सोमवार को जिला परिषद सभागार में सामान्य बैठक में यह प्रस्ताव पारित किया गया. जिला परिषद अध्यक्ष अनीता सुम्बरूई कीअध्यक्षता में हुई बैठक में कुल 11 एजेंडों पर विचार-विमर्श कर पारित किया गया.
बैठक में जिला स्तर के ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्राप्त करने में हो रही कठिनाईयों को दूर करने के लिये संबंधित पदाधिकारियों को मैन्यूअल तरीके से प्रमाण पत्र निर्गत तथा पूर्व की तरह कार्य करने का निर्देश दिया गया.
बैठक में लंबित योजनाओं को पूर्ण कराने हेतु आवश्यक राशि की मांग सरकार से करने का निर्णय लिया गया. वहीं खूंटपानी प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पांड्राशली के प्रभारी मो जया सुद्दीन केंद्र में अनुपस्थित रहने की सूचना पर उसे स्थांनातरण करने की अनुंशासा की गयी. खूंटपानी प्रखंड के लोहरहा पंचायत के उलीगुटू, लोहरदा, अरगुंडी ए तथा आरगुंडी बी तथा सदर प्रखंड अंतर्गत सोमापंचो में निर्मित आंगनबाड़ी भवनों में चापाकल रहते हुए भी बिना कार्य पूर्ण किये उसका संबंधित विभाग को हस्तानांतरण तथा संवेदकों को पूर्ण भुगतान के मामले पर संबंधित प्राधिकार को नियम सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. बैठक में डीडीसी अनिल कुमार राय, सुशीला पूर्ति, वीणा महतो, चांदमनी बालमुचू, के अलावा अन्य जिप सदस्य व प्रमुख उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement