Advertisement
कहीं सेविका गायब थी, तो कहीं से बच्चे
चक्रधरपुर : बाल विकास परियोजना पदाधिकारी इंदू प्रभा खलको के निर्देश पर चक्रधरपुर प्रखंड अंतर्गत शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन से अधिक आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण हुआ. निरीक्षण के दौरान सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में गड़बड़ी पायी गयी. सीडीपीओ श्रीमती खलको ने उक्त जानकारी देते हुये बताया कि सुपरवाइजर शीला चटर्जी के […]
चक्रधरपुर : बाल विकास परियोजना पदाधिकारी इंदू प्रभा खलको के निर्देश पर चक्रधरपुर प्रखंड अंतर्गत शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन से अधिक आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण हुआ.
निरीक्षण के दौरान सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में गड़बड़ी पायी गयी. सीडीपीओ श्रीमती खलको ने उक्त जानकारी देते हुये बताया कि सुपरवाइजर शीला चटर्जी के नेतृत्व में निरीक्षण किया गया. इस दौरान वार्ड संख्या 10 में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र की जांच की गयी. सेविका इस्मत नाज केंद्र से गायब थी. सहायिका 4 बच्चों के साथ केंद्र मौजूद थी.
सेविका इस्मत द्वारा दो माह का रिपोर्ट में भी जमा नहीं किया गया है. इसी तरह वार्ड संख्या पांच के आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका गायब थी, जबकि सहायिका मौजूद थी. रजिस्टर में 20 बच्चों का नाम अंकित था, भोजना 12 बच्चों का बन रहा था. इटोर बी के केंद्र में सात बच्चों के साथ सहायिका मौजूद थी. सेविका सुमन बारला को अनुपस्थित पाया गया. सेविका द्वारा दो माह से कोई रिपोर्ट जमा नहीं किया गया है. इटोर ए के केंद्र में चार बच्चे मौजूद थे. जबकि खिचड़ी पांच बच्चों का बन रहा था. बच्चों को नास्ता भी नहीं दिया गया था. इस केंद्र में सेविका मंजू वती प्रधान द्वारा किसी प्रकार का ध्यान नहीं देने की शिकायत मिली है.
सेताहाका केंद्र में सेविका गीता तिरिया गायब पायी गयी. एएनएम के साथ सहायिका मौजूद थी. केंद्र में रजिस्टर भी नहीं था. टोंकाटोला केंद्र में सेविका लीला कच्छप गायब पायी गयी. बच्चें नहीं थे. खिचड़ी बन कर पड़ा था. केंद्र में सिर्फ सहायिका को पाया गया. कुंभा टोली केंद्र में 22 बच्चे मौजूद थे. परंतु पोषाहार बाधित था. सेविका व सहायिका दोनों नहीं थी. सीडीपीओ ने कहा कि सभी आंगनबाड़ी केंद्र में औचक निरीक्षण होगा. गड़बड़ी पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement