19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार मोबाइल व बाइक संग चार धराये

चाईबासा : चलियामा स्थित निर्मला पेट्रोल पंप के मालिक संदीप कुमार साहु से कुजू पुलिया पर चार अगस्त की रात साढ़े सात बजे पिस्तौल दिखाकर 71,500 रुपये व बोलेरो लूटने के मामले में मुफ्फसिल पुलिस ने चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इनमें तांतनगर के परसुबेड़ा निवासी दिगम्बर दास, जुम्बल पूर्ति, मुथूरा पूर्ति व छोटा […]

चाईबासा : चलियामा स्थित निर्मला पेट्रोल पंप के मालिक संदीप कुमार साहु से कुजू पुलिया पर चार अगस्त की रात साढ़े सात बजे पिस्तौल दिखाकर 71,500 रुपये व बोलेरो लूटने के मामले में मुफ्फसिल पुलिस ने चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इनमें तांतनगर के परसुबेड़ा निवासी दिगम्बर दास, जुम्बल पूर्ति, मुथूरा पूर्ति व छोटा आमदा निवासी करण सोय (सरायकेला खरसावां जिला) शामिल है.
पुलिस ने इनके पास से चार मोबाइल फोन व एक बाइक (जेएच-06ए/8473) जब्त की है. लूट मामले का खुलासा करते हुए मुफ्फसिल थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह ने कहा कि लूट की बोलेरो (जेएच-06ई/2544) को नोवामुंडी अंचल से पुलिस पहले ही बरामद कर चुकी है, जबकि लूट के पैसे आरोपियों द्वारा खर्च किये जा चुके हैं. मामले की जांच करते हुए पुलिस ने सबसे पहले दिगम्बर को गिरफ्तार किया था. उसकी सूचना पर जुम्बल व मथूरा को गिरफ्तार किया था. बाद में करण सोय पुलिस के हत्थे चढ़ा.
हथियार सप्लाईयर फरार. लूट के मामले को अंजाम देने के लिये आरोपियों ने हथियार सप्लाई करने वाले झींकपानी के बामिया लागुरी पुलिस की दबिश से पूर्व ही फरार होने में सफल रहा.
बामिया ने लूट को अंजाम देने के लिये दो पिस्तौल व एक बाइक ली थी. इसकी एवज में उसे पांच हजार रुपये दिये गये था. लूटकांड़ का आरोपी दिगम्बर पेशे से हाट बाजार में खस्सी बेचता था. इस दौरान वह करण के संपर्क में आया था. दोनों लूटकांड से एक सप्ताह पहले पेट्रोल पंप जाकर रेकी किये थे. घटना वाले दिन संदीप अपने कर्मचारी संतोष कुमार सिंह व चालक सीटू के साथ पैसे लेकर बोलेरो से चाईबासा लौट रहे थे.
चारों आरोपी पेट्रोल पंप से उनका पीछा कर रहे थे. एक बाइक पर जुम्बल व करण था तथा दूसरी बाइक पर दिगम्बर व मथूरा था. दिगम्बर व मथूरा ने बोलेरो के आगे आकर दुर्घटना का नाटक किया था. जबकि जुम्बल व करण घटनास्थल पर पहुंचकर उन्हें हथियार के नोक पर लिये थे.
लूट के बाद दिगम्बर बोलेरो चलाकर नोवामुंडा ले गया था.हत्या के मामले में दिगम्बर व जुम्बल हो चुका है गिरफ्तार. बांदोडीह में वृद्ध दंपति की हत्या करने के मामले में लूटकांड के आरोपी दिगम्बर व जुम्बल 2008 में गिरफ्तार हो चुका है. काफी दिनों तक जेल में रहने के बाद वे छुटे थे. लूट के बाद दिगम्बर, जुम्बल व करण में 16.500 रुपया, मथूरा ने 10,000 रुपया व खर्च के लिये 12 हजार रुपये उन्होंने हिस्सा किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें