पुराना मनोहरपुर में डायरिया–मलेरिया का कहर
मनोहरपुर : पुराना मनोहरपुर गांव में डायरिया–मलेरिया से पिछले 24 घंटे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग इसकी चपेट में है. सोमवार की सुबह उल्टी व दस्त की शिकायत लोहार टोला निवासी विजय लोहार(45) को हुई. उसे मनोहरपुर अस्पताल ले जाया जा रहा था. लेकिन मनोहरपुर रेलवे क्रासिंग के समीप उसकी मौत हो गई.
विजय के अंतिम संस्कार में शामिल होने आये रेंगालबेडा निवासी विनोद लोहार को भी उल्टी व दस्त की शिकायत हुई. मृतक विजय लोहार के तीन पड़ोसियों को भी उल्टी दस्त की शिकायत के बाद सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में दाखिल कराया गया है.गांव के 17 वर्षीय दीपक लोहार,19 वर्षीय लक्ष्मी लोहार व 17 वर्षीय रीतू लोहार का इलाज स्वास्थ केंद्र में चल रहा. मरीजों की रक्त जांच में मलेरिया पॉजीटिव पाये गये है.
इसी गांव में 19 वर्षीय नेपाली लोहार भी उल्टी–दस्त से पीड़ित है. गांव में मरीजों की सूचना के बाद सीएसची के मलेरिया निगरानी निरीक्षक रामाधार साव, हरविंद्र कुमार समेत एएनएम की टीम गांव पहुंच चुकी है. पीड़ितों के बीच दवा का वितरण किया जा रहा है. सेल की मेडिकल टीम भी गांव में मरीजों की जांच कर रही है.