चाईबासा : नाबालिग से दुष्कर्म के एक मामले में सदर पुलिस ने बड़ी बाजार नीचे टोला निवासी मो तनवीर (21) को गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ केस संख्या 38 भादवि की धारा 376 के तहत मामला दर्ज किया गया है. रविवार को कोर्ट में पेशी के बाद न्यायिक हिरासत में उसे जेल भेज दिया गया.
घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि बड़ी बाजार में रहने वाली सौजातीय 8वीं कक्षा की एक नाबालिग छात्र को 10-12 दिन पहले आरोपी ने नदी किनारे दुष्कर्म का शिकार बनाया था. घटना के बाद पीड़िता को जान से मारने की धमकी देने के कारण उसने घर वालों को इसकी जानकारी नहीं दी थी. इस कारण आरोपी का हौसला बढ़ गया और उसने कुछ दिन पूर्व नाबालिग छात्र को स्कूल जाने के क्रम में पुलिस लाइन में छेड़छाड़ करने लगा.
परिवार वालों को इसकी जानकारी होने पर उन्होंने घटना के बारे में नाबालिग से पूछताछ की. इसमें दुष्कर्म का मामला सामने आया. दोनों पक्षों के प्रयास के बावजूद मामले का समाधान नहीं होने पर लड़की पक्ष ने आरोपी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया.