चाईबासा : प्रभु यीशु का ज्ञान लोगों तक पहुंचाने के लिए शनिवार को जोंगाबासा के पताहातु गांव में क्राइस्ट लाइब्रेरी का उदघाटन किया गया. चाईबासा विधायक दीपक बिरूवा ने इसका उद्घाटन किया. इस मौके पर विधायक बिरूवा ने कहा कि लाइब्रेरी में प्रभु यीशु के ज्ञान व दर्शन का भंडार छिपा है.
गैर इसाइयों को भी यहां से प्रभु यीशु के बारे में और उनके दर्शन के बारे में जानने का मौका मिलेगा. प्रभु यीशु के ज्ञान से लोगों को रू–ब–रू कराने की यह एक बहुत ही अच्छी पहल है. इस लाइब्रेरी में ‘द होली लैंड विद इजिप्ट एंड जॉर्डन’, ‘सेक्रिफाइज’, ‘बाइबल की 100 महत्वपूर्ण कहानियां’, ‘कुरान शरीफ’, ‘बाइबल के 40 दिन’, ‘क्रूस के कथित सात वचन’, ‘शून्य के दायरे’, ‘कुलुस्सियो तथा फिलेमोन’, ‘विश्वास और बपतिस्मा’, ‘ गोल मेज सभा में मसीह’ आदि किताबें उपलब्ध हैं जो प्रभु यीशु के प्रेमी लेखकों ने लिखे हैं.