मुसाबनी. :सुरदा खदान के शॉफ्ट थ्री में दूसरे दिन सोमवार को भी सुबह की पाली में मजदूरों ने वेतन में कटौती का जम कर विरोध किया. वेतन में कटौती का विरोध रविवार से ही जारी है. सोमवार को भी मजदूर हाजिरी बना कर खदान के अंदर डय़ूटी पर नहीं गये.
मजदूर बिना पूर्व सूचना के ही वेतन में कटौती करने के प्रबंधन के निर्णय का विरोध कर रहे थे. मजदूरों के खदान नहीं जाने की सूचना मिलते ही आइआरएल के एचआर हेड अरविंद कुमार त्रिपाठी, धर्मेद्र पाठक, मनोज हांसदा, सोमाय टुडू शॉफ्ट थ्री पहुंचे और मजदूरों के साथ बात की. श्री त्रिपाठी ने कहा कि प्रबंधन ने जुलाई माह के वेतन में किसी भी प्रकार की कटौती नहीं करने तथा इस संबंध में बैठक कर निर्णय लेने की बात कही तथा मजदूरों को समझा बुझा कर काम में जाने का अनुरोध किया.
उन्होंने कहा कि डय़ूटी नहीं करने पर उत्पादन प्रभावित होगा और इसका असर सभी पर पड़ेगा. करीब दो घंटे तक समझाने के बाद भी मजदूर तत्काल नोटिस लगाने की मांग को लेकर अड़े थे. काफी मशक्कत के बाद साढ़े तीन घंटे बाद मजदूर करीब 9.45 बजे डय़ूटी पर जाने केलिए राजी हुए.