Advertisement
बेटी की हत्या की जतायी आशंका
चाईबासा : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के परमपंचो गांव निवासी जयंती सिंह कुंटिया ने मंगलवार को एसपी डॉ माइकल राज एस से मुलाकात कर बेटी के ससुराल वालों पर प्रताड़ना व बेटी को गायब करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में एसपी को सौंपे मांग पत्र में कहा गिया है कि उसकी बेटी विनी पूर्ति […]
चाईबासा : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के परमपंचो गांव निवासी जयंती सिंह कुंटिया ने मंगलवार को एसपी डॉ माइकल राज एस से मुलाकात कर बेटी के ससुराल वालों पर प्रताड़ना व बेटी को गायब करने का आरोप लगाया है.
इस संबंध में एसपी को सौंपे मांग पत्र में कहा गिया है कि उसकी बेटी विनी पूर्ति की शादी करलाजोड़ी गांव के मनाय पूर्ति से 2005 में हुई थी. मायके घुमने आयी उसकी बेटी 25.9.2012 को ससुराल लौटी थी. जिसके बाद से उसकी कोई खबर नहीं है.
उसकी बेटी ने बताया था ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते थे. इस संबंध में बेटी की गुमशुदगी की शिकायत करने थाने पहुंचने पर तत्कालीन थाना प्रभारी ने शिकायत नहीं दर्ज की थी. जबकि आज तक उसकी बेटी की कोई खोज खबर नहीं मिली है. उसे अंदेशा है कि उसकी बेटी की ससुराल वालों ने हत्या कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement