Advertisement
नक्सलियों ने मुखबिरी में की युवक की हत्या
मनोहरपुर : पीएलएफआइ ने घर से बुलाकर दी घटना अंजाम मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड के कुर्थाबेड़ा गांव में गुरुवार की रात लाहकोचा टोला में पीएलएफआइ के नक्सलियों ने गांव के ही युवक डेविड लुगून (30) को घर के बाहर बुला कर गोली मार कर हत्या कर दी. मनोहरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर […]
मनोहरपुर : पीएलएफआइ ने घर से बुलाकर दी घटना अंजाम
मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड के कुर्थाबेड़ा गांव में गुरुवार की रात लाहकोचा टोला में पीएलएफआइ के नक्सलियों ने गांव के ही युवक डेविड लुगून (30) को घर के बाहर बुला कर गोली मार कर हत्या कर दी. मनोहरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा भेज दिया है. इस बाबत मृतक के पिता हलन लुगून के बयान पर मनोहरपुर थाने में मामला दर्ज किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर शाम करीब 7.30 बजे एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन वर्दीधारी हथियारबंद नक्सली डेविड के घर पहुंचे. उस वक्त घर में डेविड के अलावा उसके पिता, माता सुशीला लुगून, चाचा सहाय लुगून, पत्नी सुशाना लुगून एवं डेविड का छोटा बच्च भी मौजूद था. नक्सलियों के आने की खबर पर टोले में भगदड़ मच गयी. परिवार के सदस्य भी भाग खड़े हुए. इसके बाद नक्सलियों ने डेविड को घर से बाहर लाकर उसके सिर,चेहरे व छाती में गोली मार दी, जिससे डेविड की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना को अंजाम देते ही पास के गांव तिरिंगदिरी से भी गोली चलने की आवाज आयी. बताया जाता है कि घटना को अंजाम देने पहुंचे नक्सलियों के अन्य साथियों द्वारा तिरिंगदिरी में गोली चलायी गयी.
परिजनों के मुताबिक घटना को अंजाम देने आये नक्सलियों ने डेविड को पुलिस के पास नहीं जाने की चेतावनी दी थी. विगत 19 जुलाई को गांव के समीप डेविड को रोक कर पुलिस से सहयोग नहीं लेने की बात कही थी. हत्या के दो दिन पूर्व भी डेविड को इसकी धमकी मिली थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement