Advertisement
ट्रांसफॉर्मर जलने से पेयजल के लिए हाहाकार
नोवामुंडी : बड़ाजामदा में ट्रांसफॉर्मर जलने के कारण विगत चार दिनों से जलापूर्ति बाधित है. पेयजल के लिए हाहाकार मचा है. बैंक गली, मुखर्जी गली, फुटबॉल मैदान, कैरिको रोड, पुराना पोस्ट ऑफिस समेत अन्य क्षेत्रों में जलापूर्ति बाधित है. इस संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि जल कर समिति के फंड में 1.60 […]
नोवामुंडी : बड़ाजामदा में ट्रांसफॉर्मर जलने के कारण विगत चार दिनों से जलापूर्ति बाधित है. पेयजल के लिए हाहाकार मचा है. बैंक गली, मुखर्जी गली, फुटबॉल मैदान, कैरिको रोड, पुराना पोस्ट ऑफिस समेत अन्य क्षेत्रों में जलापूर्ति बाधित है.
इस संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि जल कर समिति के फंड में 1.60 लाख रुपये रहने के बावजूद जलापूर्ति के लिए वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की जा रही है. आलम यह है कि जल सहिया कविता देवी को फोन लगाने पर लोगों का फोन रिसीव नहीं कर रही है. मुखिया प्यारवती देवगम भी मौन हैं. बड़ाजामदा वासी टैंकर से जलापूर्ति करने की मांग कर रहे हैं. कुआं व चापाकल भी नहीं है.
जलापूर्ति बहाल करने के लिए विद्युत आपूर्ति विभाग से ट्रांसफॉर्मर लगाने के नाम पर पंद्रह हजार रुपये उपभोक्ताओं से चंदा लिया गया. विद्युत विभाग में काम करने वाले एक दिहाड़ी मजदूर दिनेश व एक पंचायत प्रतिनिधि ने बंद पड़े क्रशर प्लांट का ट्रांसफॉर्मर खोल कर जलापूर्ति के लिए बड़ाजामदा में ला कर लगाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement