Advertisement
21 बंद माइंसों के खुलने की राह हुई मुश्किल
मनोज कुमार चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम में आयरन ओर की बंद 21 माइंसों की जांच चार सदस्यीय टीम ने पूरी कर ली है. जांच टीम ने 25 जुलाई को जांच रिपोर्ट भी सरकार को भेज दी है. चाईबासा के दो दिवसीय दौरे पर आये मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बंद माइंसों की वर्तमान स्थिति का आकलन […]
मनोज कुमार
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम में आयरन ओर की बंद 21 माइंसों की जांच चार सदस्यीय टीम ने पूरी कर ली है. जांच टीम ने 25 जुलाई को जांच रिपोर्ट भी सरकार को भेज दी है. चाईबासा के दो दिवसीय दौरे पर आये मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बंद माइंसों की वर्तमान स्थिति का आकलन करने के लिए यह कमेटी बनायी थी.
जांच कमेटी ने जो रिपोर्ट दी है, उसके अनुसार बंद माइंसों के खुलने की राह मुश्किल दिख रही है. हालांकि बंद माइंसों पर अंतिम फैसला सरकार को करना है. कैबिनेट में इस पर फैसला लिया जायेगा. जांच कमेटी में खनन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर, जिला खनन पदाधिकारी, एडीसी व खनन विभाग रांची के एक अधिकारी शामिल थे.
ऐसे हुई जांच
खनन विभाग रांची की ओर से एक फॉरमेट दिया गया था. इसमें, कई सवाल दिये गये थे. उस कॉलम में हां या नहीं तथा कई सूचनाएं देनी थीं. इसी फॉरमेट को भर कर जांच रिपोर्ट सरकार को भेजी गयी है.
इन माइसों की रिपोर्ट भेजी गयी सरकार को
रामेश्वर जूट मिल बराईबुरू, कमललजीत सिंह अहलूवालिया बराइबुरू, खुशहाल अजरुन राठौर नोवामुंडी, खटाउ लीलाधर ठक्कर कुमिरता, शाह ब्रदर्स करमपदा, आर मैक्डिल एंड कंपनी,करमपदा, निर्मल कुमार व प्रदीप कुमार की घाटकुड़ी व नोवामुंडी, मित्र घोष व समीर कुमार घोष नोवामुंडी, अनिल कुमार खिरवाल बांधबुरू, एमएल एंड संस करमपदा, रेवती रमण व आनंद वर्धन प्रसाद की इटरबलजोड़ी व मेरालगढ़ा, पदम कुमार जैन की ठाकुरानी व राजाबेड़ा, सिंहभूम मिनरल कंपनी कीमपदा, श्रीराम मिनरल कंपनी खास जामदा, चंद्र प्रकाश शारदा इटरबलजोरी, जेनरल प्रोडय़ूस कंपनी लिमिटेड करमपदा व इटरबलजोरी. रेवती रमण व आनंद वर्धन प्रसाद की एक खदान की लीज अवधि समाप्त हो गयी है.
चाईबासा : मनोहरपुर की चिरिया माइंस में भनसार कंपनी की ओर से अवैध खनन किया जा रहा है. प्रबंधन से मिल कर भनसार कंपनी शाम के छह बजे से रात भर खनन कर रही है.
शाम के छह बजे के बाद खदान से खनन करना भी गलत है. यह शिकायत चाईबासा विधायक दीपक बिरुवा और खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने मंगलवार को डीसी से की है. विधायक दशरथ गागराई ने बताया कि उपायुक्त ने इसकी जांच के लिए बुधवार को कमेटी बनाने की बात कही है.
जिस दिन अवैध खनन की जांच होगी, उसी दिन बीते पांच जून से धरना पर बैठे ग्रामीणों से भी वार्ता की जायेगी. मांइस में स्थानीय लोगों को रोजगार देने की मांग पर ग्रामीण धरना पर बैठे हैं. माइंस प्रबंधन ने अब तक ग्रामीणों से वार्ता तक नहीं की है. विधायक ने बताया के बीते दिनों वन पदाधिकारी ने भी इस माइंस में दो हाइवा, लोडर बरामद कर जब्त किया था. विधायक संग ग्रामीण भी मौजूद थे.
चाईबासा : चक्रधरपुर के केरवा कुसमू निवासी सोना मुमरू (45)की मौत मंगलवार को सांप काटने से हो गयी. उसे सुबह 11 बजे इलाज के लिए सदर अस्पताल चाईबासा लाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांचो परांत मृत घोषित कर दिया.
इसके बाद परिवार वाले सोना मुमरू के शव को लेकर घर चले गये. घटना सुबह पांच बजे उसके घर पर ही घटी. उक्त समय वो अपने घर पर सोई थी. घरवालों के अनुसार उसके बांये पैर में चित्ती सांप ने काट लिया था. इसके कारण उसके शरीर में जहर फैल गया. सही समय पर उपचार नहीं मिलने के कारण उसकी मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement