12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन परिवारों का बहिष्कार

हो समाज महासभा की पहल पर दो परिवार सरना धर्म में लौटे जगन्नाथपुर : हाटगम्हारिया प्रखंड के जयपुर पंचायत के कुईड़ा गांव में शुक्रवार को आदिवासी हो समाज युवा महासभा की बैठक में सरना धर्म छोड़कर जाने वाले दो परिवारों ने वापस सरना धर्म में आस्था जतायी है. ग्रामीण मुंडा यदुनाथ बिरूवा की अध्यक्षता वाली […]

हो समाज महासभा की पहल पर दो परिवार सरना धर्म में लौटे
जगन्नाथपुर : हाटगम्हारिया प्रखंड के जयपुर पंचायत के कुईड़ा गांव में शुक्रवार को आदिवासी हो समाज युवा महासभा की बैठक में सरना धर्म छोड़कर जाने वाले दो परिवारों ने वापस सरना धर्म में आस्था जतायी है.
ग्रामीण मुंडा यदुनाथ बिरूवा की अध्यक्षता वाली इस बैठक में सरना धर्म छोड़ने वाले गांव के पांच परिवार के लोगों को भी बुलाया गया था. ग्रामीणों ने सभी पांच परिवार के लोगों को वापस सरना धर्म में स्वेच्छा से वापस आने की अपील की. इसमें दो परिवार वापस सरना धर्म में लौट आये. वापसी करने वाले सुजीत बिरूवा व मंगल लोहार के परिवार वालों ने धर्म वापसी के बाद कहा कि इससे हमें काफी सुकून मिला है.
जबकि तीन परिवारों ने सरना धर्म में वापसी से इनकार कर दिया. सचिन बिरूवा व सुरजा पुरती ने कहा कि सरना धर्म में रहकर हम हमेशा बीमार रहते थे. जिसके कारण हमने धर्म पर्वितन किया. अब हम बीमारियों से मुक्त है इसलिए पुन: सरना धर्म में वापसी नहीं कर सकते हैं. इसके बाद उपस्थित ग्रामीणों ने सर्वसहमति से सरना धर्म में वापसी नहीं करने वाले तीनों परिवार का सामाजिक बाहिष्कार करने का निर्णय लिया. जिसमें सरकारी सुविधाओं को छोड़कर, हो समाज के सार्वजनिक स्थलों पर पाबंदी लगा दी गयी है.
साथ ही साथ ग्रामीणों द्वारा बहिष्कृत तीनों परिवार को किसी प्रकार का मदद नहीं करने का निर्णय लिया गया है. बैठक में प्रखंड के उपप्रमुख वीरसिंह पिंगुवा, प्रखंड उपाध्यक्ष दिनेश सिंकु, सचिव गलाय चातोम्बा, पंचायत अध्यक्ष यशवीर बिरूवा व ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें