28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनोहरपुर-बंदगांव बीपीओ बरखास्त होंगे

डीसी ने की शिक्षा विभाग की समीक्षा : बिना सूचना के ड्यूटी से गायब सात बीइइओ को शोकॉज चाईबासा : बिना सूचना के लंबे समय से गायब मनोहरपुर के बीपीओ जेमा बिरुवा व बंदगांव के बीपीओ अनिल उरांव को उपायुक्त ने बरखास्त करने का बुधवार को आदेश जारी किया है. समाहरणालय सभागार में शिक्षा विभाग […]

डीसी ने की शिक्षा विभाग की समीक्षा : बिना सूचना के ड्यूटी से गायब सात बीइइओ को शोकॉज
चाईबासा : बिना सूचना के लंबे समय से गायब मनोहरपुर के बीपीओ जेमा बिरुवा व बंदगांव के बीपीओ अनिल उरांव को उपायुक्त ने बरखास्त करने का बुधवार को आदेश जारी किया है. समाहरणालय सभागार में शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए डीसी ने पैसा निकाल कर काम नहीं करने के आरोपमें मझगांव प्राथमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षक पर प्रपत्र क भर कार्रवाई करने का आदेश जारी किया है.
इसके साथ ही ऐसे अन्य स्कूलों को भी चिह्न्ति करने का आदेश दिया है, जहां राशि निकाल कर भवन निर्माण आदि का कार्य नहीं हुआ है. गोइलकेरा, झींकपानी, जगन्नाथपुर, खुंटपानी, कुमारडुंगी, नोवामुंडी, टोंटो बीइइओ पदभार ग्रहण करने के बाद बिना सूचना के गायब हैं. इन सभी गायब बीइइओ पर कड़ी कार्रवाई करने का डीसी ने डीएसइ पुष्पा कुजूर को निर्देश दिया. जो बीपीओ व बीइइओ क्षेत्र भ्रमण की रिपोर्ट नहीं देंगे, ऐसे सभी बीइइओ व बीपीओ का वेतन बंद रखने का डीसी ने आदेश दिया.
उपस्थित बीपीओ मिहिरचंद्र बिरुली को शो कॉज किया गया है. 25 जुलाई तक सभी स्कूलों में शौचालय निर्माण का कार्य पूरा करने का डीसी ने निर्देश दिया. 31 जुलाई तक छात्रवृत्ति व साइकिल का वितरण कर देने की बात कही. जिन स्कूलों में बीपीएल कोटि से 25 प्रतिशत नामांकन नहीं किया गया है, वैसे सभी स्कूलों को शो कॉज करने का निर्देश दिया गया. मौके पर डीएसइ पुष्पा कुजूर, एडीपीओ अनूप केरकेट्टा तथा विभिन्न प्रखंडों के बीपीओ व बीइइओ आदि उपस्थित थे.
चाईबासा : सेविका-सहायिका अपने कार्य को पूरी जिम्मेदारी के साथ पूरी करे. समय पर आंगनबाड़ी केंद्र खोलने व बच्चों की उपस्थिति में तेजी लाने के प्रति विशेष ध्यान देने पर बल दिया.
उक्त बातें बुधवार को जिला समाज कल्याण पदाधिकारी राजेश कुमार लिंडा ने सदर प्रखंड सभागार में सेविकाओं के साथ हुई एक बैठक में कही. उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिन बच्चों की उपस्थिति दर्ज करें.
बच्चों के आंगनबाड़ी केंद्र में उपस्थित नहीं रहने के कारणों का भी उल्लेख करे. सदर सीडीपीओ कार्यालय में हुए बैठक में श्री लिंडा ने कहा कि प्रवेक्षिकाएं भी आंगनबाड़ी केंद्र पहुंच कर बच्चों की संख्या, पोषण आहार की पूरी जानकारी लेते रहे. उन्होंने कार्य में तेजी लाने की भी बात कहीं. मौके पर विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका, पर्यवेक्षिका व पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें