28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जरूरतमंदों की मदद से खुशी मिलती है: थॉमस

नोवामुंडी : टिस्को एक्स अप्रेंटिस एसोसिएशन की ओर से टाटा स्टील (ओएमक्यू) के महाप्रबंधक एमसी थॉमस ने मुख्य अतिथि के रूप में नोवामुंडी बस्ती राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय में स्कूली बच्चों के बीच पाठय़ सामग्री, बैग, फुटबॉल व बेंच-डेस्क का वितरण किया. इस मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों […]

नोवामुंडी : टिस्को एक्स अप्रेंटिस एसोसिएशन की ओर से टाटा स्टील (ओएमक्यू) के महाप्रबंधक एमसी थॉमस ने मुख्य अतिथि के रूप में नोवामुंडी बस्ती राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय में स्कूली बच्चों के बीच पाठय़ सामग्री, बैग, फुटबॉल व बेंच-डेस्क का वितरण किया. इस मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों को मदद से दिली संतोष व खुशी मिलती है. ऐसे लोगों को हरसंभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया.
अप्रेंटिस एसोसिएशन के संदीप वर्मा ने कहा कि विद्यालय में पढ़ाई कार्य के लिए सप्ताह में दो दिन दो शिक्षक उपलब्ध कराये जायेंगे. जरूरत के हिसाब से सहयोग करेंगे. स्टीफन जैकब, डी महाकुड़, एस के विश्वाल, अवधेश, रंजन राउत, विजय दास, क्षितिज महंता, कल्याण मांझी ने विद्यालय को हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया.
कुपोषण से एक बच्चे की मौत, पोषण पर ध्यान दे प्रबंधन : लक्ष्मी
नोवामुंडी भाग-2 की जिप सदस्य लक्ष्मी सुरेन ने कहा कि इस विद्यालय में पढ़ने वाले रवि गोप नामक एक बच्चे की कुपोषण के कारण एनिमिया से इलाज के दौरान टिस्को अस्पताल में मौत हो गयी.
मौके पर बच्च को खून नहीं चढ़ाया जा सका था. उन्होंने कहा कि टिस्को प्रबंधन सही में जरूरत मंद गरीबों के बच्चों की मदद करना चाहती है तो पौष्टिक आहार की व्यवस्था करे. बच्चों की मदद करना चाहती है, तो पौष्टिक आहार की व्यवस्था करें. इससे बच्चों का शारीरिक व बौद्धिक विकास हो सकेगा. इससे पूर्व टाटा स्टील प्रबंधन द्वारा सप्ताह में बच्चों को चना, गुड़ व दूध दिया जाता था. ये परंपरा बंद कर दी गयी है, जिसे चालू करने की मांगें रखी.
नोवामुंडी बस्ती को गोद लिया है. साप्ताहिक स्तर पर ग्रामीणों की ज्वलंत समस्याओं पर गेट-टुगेदर कर निराकरण की पहल करें. इससे बच्चों की जीवन सुरक्षा के साथ-साथ गांव का भी विकास संभव हो सकेगा, तभी नोवामुंडी को आदर्श गांव बनाने का सपना सफलीभूत होगा, अन्यथा यह केवल घोषणा ही बन कर रह जायेगी.
उन्होंने विद्यालय में दो शिक्षक मानदेय पर टिस्को द्वारा देने की मांग की. मुखिया लक्ष्मी पूर्ति ने कहा कि माइंस प्रबंधन शिक्षा के गुणात्मक विकास पर फोकस करें. ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा का खस्ताहाल है. बीडीओ अमरेन डांग ने टिस्को प्रबंधन के कार्यो की सराहना की. धन्यवाद ज्ञापन ग्रामीण मुंडा शंकर देव सुरेन ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें