Advertisement
केयू के 7 कॉलेजों में बीएड की पढ़ाई
जमशेदपुर/चाईबासा : राज्य के 22 अंगीभूत कॉलेजों में बीएड की पढ़ाई बंद नहीं होगी. नेशनल काउंसिल फॉर टीचर्स एजुकेशन (एनसीटीइ) ने सत्र 2015-17 में इन कॉलेजों में नामांकन की सशर्त स्वीकृति दी है. एनसीटीइ रीजनल जोन की बैठक 13 व 14 जुलाई को भुवनेश्वर में हुई. इसमें इस पर सहमति बनी. बैठक में उच्च शिक्षा […]
जमशेदपुर/चाईबासा : राज्य के 22 अंगीभूत कॉलेजों में बीएड की पढ़ाई बंद नहीं होगी. नेशनल काउंसिल फॉर टीचर्स एजुकेशन (एनसीटीइ) ने सत्र 2015-17 में इन कॉलेजों में नामांकन की सशर्त स्वीकृति दी है. एनसीटीइ रीजनल जोन की बैठक 13 व 14 जुलाई को भुवनेश्वर में हुई. इसमें इस पर सहमति बनी. बैठक में उच्च शिक्षा निदेशक डॉ डीएन ओझा ने मजबूती से राज्य का पक्ष रखा.
बैठक में बिहार, झारखंड, ओड़िशा, पश्चिम बंगाल, असम, नगालैंड समेत अन्य राज्य के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. बंगाल व असम के प्रतिनिधियों ने बिना शर्त पूरा किये कॉलेजों में नामांकन की अनुमति दिये जाने का विरोध किया. इसपर उच्च शिक्षा निदेशक डॉ डीएन ओझा ने बिहार व ओड़िशा का उदाहरण देते हुए झारखंड के अंगीभूत कॉलेजों को सत्र 2015-17 में नामांकन लेने की अनुमति देने की मांग की. उन्होंने कहा कि कॉलेज एनसीटीइ की ओर से निर्धारित समय के अंदर आवश्यक सभी मापदंड को पूरा कर लेगा. इससे संबंधित पत्र अगले सप्ताह तक मानव संसाधन विकास विभाग व संबंधित कॉलेजों को भेज दिया जायेगा.
एसोसिएशन ने अनुबंधित शिक्षकों को नियमित करने की मांग रखी
चाईबासा : बीएड नामांकन को लेकर कुलपति से मिलने आये एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने बीएड में 11 माह के लिये अनुबंध में कार्यरत शिक्षकों की समस्याओं को भी रखा. प्रतिनिधिमंडल ने अनुबंध शिक्षकों को नियमित करने की मांग की. इस दौरान कुलपति ने एनसीटीइ की बैठक की जानकारी से एसोसिएशन को अवगत कराया.
उन्होंने बताया कि सात में दो कॉलेजों में बीएन नामांकन की स्वीकृति मिल चुकी है और पांच कॉलेजों में भी अनुमति मिल जाने की पूरी संभावना है. इस दौरान मुख्य रूप से एसोसिएशन अध्यक्ष राजू ओझा, मनोज कुमार, अजीत सिंह, विजेता कुमारी समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement