21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिल्लई हॉल चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के 421 टॉपरों को प्रभात खबर ने किया सम्मानित

छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया चाईबासा : सफलता एक दिन मेहनत करने से नहीं मिलती. सफलता के लिए हर रोज प्रयास करना होगा. यह शब्द थे पश्चिमी सिंहभूम जिले में कॉमर्स संकाय में टॉपर रहीं प्रियंका अधिकारी के. मौका था प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह का. पिल्लाई हॉल चाईबासा में […]

छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया
चाईबासा : सफलता एक दिन मेहनत करने से नहीं मिलती. सफलता के लिए हर रोज प्रयास करना होगा. यह शब्द थे पश्चिमी सिंहभूम जिले में कॉमर्स संकाय में टॉपर रहीं प्रियंका अधिकारी के. मौका था प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह का.
पिल्लाई हॉल चाईबासा में आयोजित इस कार्यक्रम में जिले के 421 सफल प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया. इसी क्रम में मंच पर आमंत्रित कोल्हान टॉपर (कॉमर्स) प्रियंका ने अपने दो शब्द के बोल से सभी बच्चों को एक दिशा दी. उन्होंने अपनी सफलता के लिए ईश्वर समेत अपने माता-पिता, गुरूजनों को धन्यवाद दिया.
पिल्लई हॉल में बुधवार को प्रभात खबर की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह में, मैट्रिक, इंटर, सीबीएसइ व आइसीएसइ के छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया. समारोह का उदघाटन कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आरपीपी सिंह, स्टेट बैंक चाईबासा के मुख्य प्रबंधक मिथलेश, बीए कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के एमके पाठक,
आदित्य इंजीनियरिंग कॉलेज के नवीन कुमार, प्रभात खबर जमशेदपुर के यूनिट हेड अनूप सरकार, संपादक रंजीत प्रसाद सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. अतिथियों के स्वागत व संबोधन के बाद छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने का सिलसिला शुरू हुआ.
मौके पर पहुंचे विशिष्ठ अतिथि उपायुक्त अबु बक्कर सिद्दिख पी ने भी छात्रों को सम्मानित किया. स्वागत भाषण संपादक रंजीत प्रसाद व धन्यवाद ज्ञापन यूनिट हेड अनूप सरकार ने किया. ग्रुप फोटो के साथ सभी सम्मानित छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को धन्यवाद देने के साथ कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गयी.
चाईबासा : प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आरपीपी सिंह ने कहा कि सफलता का कोई शॉर्ट कट नहीं होता है. सफल होना है तो एक लक्ष्य बनाना होगा और उस लक्ष्य को पाने के लिए पागल की तरह जी तोड़ मेहनत करनी होगी. श्री सिंह ने कहा कि कोचिंग परंपरा आज हावी हो रही है, जो बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है.
ऐसे में शिक्षकों को रोल मॉडल बनना होगा. केवल पढ़ाना शिक्षकों का काम नहीं बल्कि बच्चों का बौद्धिक विकास कैसे हो, यह भी देखना होगा. विद्यार्थियों को अपने मन मुताबिक विषय व क्षेत्र चुनने की सलाह देते हुए वीसी ने कहा कि अभिभावक बच्चों पर अपनी अच्छा न लादें. बच्च अगर खुद से अपना क्षेत्र व विषय चुनेगा तो उसकी ओर उसका झुकाव होगा.
श्री सिंह ने कहा कि अगर अभिभावक भ्रष्टाचारी को चुनेंगे, उसे प्रश्रय देंगे, तो आगे चलकर उनका बच्च भी इस चीज का अनुकरण करेगा. अभिभावक अगर शराब पीयेंगे तो बच्चे पर भी इसका असर पड़ेगा. अब अभिभावकों को सोचना है कि उन्हें क्या करना है. प्रभात खबर की इस पहल की कुलपति ने खूब प्रशंसा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें