Advertisement
पांड्राशाली : गोली मारकर युवक की हत्या, फेंका
चाईबासा : पांड्राशाली ओपी अंतर्गत संजय नदी के पुल के नीचे से पुलिस ने मंगलवार को एक अज्ञात शव बरामद किया है. युवक की गोली मारकर हत्या की गयी है. लगभग 30 से 32 साल के बीच वाले युवक को सिर के पिछले हिस्से में गोली मारी गयी है. मंगलवार की सुबह स्थानीय लोगों ने […]
चाईबासा : पांड्राशाली ओपी अंतर्गत संजय नदी के पुल के नीचे से पुलिस ने मंगलवार को एक अज्ञात शव बरामद किया है. युवक की गोली मारकर हत्या की गयी है. लगभग 30 से 32 साल के बीच वाले युवक को सिर के पिछले हिस्से में गोली मारी गयी है.
मंगलवार की सुबह स्थानीय लोगों ने संजय नदी के पुलिया के नीचे शव पड़ा देखा व पंड्राशाली पुलिस को सूचना दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा. पुलिस ने आसपास के लोगों से शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की थी. लेकिन देर शाम तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी. पुलिस का अनुमान है कि युवक की हत्या कर शव को छुपाने की नियत से उसे नदी में फेंक दिया गया होगा. बारिश का समय होने तथा नदी में पानी होने के कारण शव बहकर यहां आ गया है.
चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम पुलिस की ओर से मंगलवार को वाहनों की नीलामी की गयी. जिससे पुलिस को 9.26 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ. नीलामी का आयोजन पुलिस लाइन में किया गया. पश्चिम सिंहभूम के एसपी डॉ माइकल राज एस के उपस्थिति में पुलिस की 11 वाहन, 234 टायर व टय़ूब तथा बेकार पार्ट्स को खुले बोली में नीलाम किया गया. मौके पर डीएसपी हेडक्वार्टर, जिला लेखा पदाधिकारी, मोटरयान निरीक्षक आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement