Advertisement
गाड़ी चोर की धुनाई, बाइक जलायी
राजनगर-जुगसलाई मोड़ के पास हुई घटना, प्राथमिकी दर्ज नहीं राजनगर : राजनगर-जुगसलाई मोड़ में सोमवार की शाम दो गाड़ी चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ कर खूब धुनाई की तथा बाद में उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया. इतना ही नहीं, उग्र ग्रामीणों ने उनकी मोटरसाइकिल को भी आग के हवाले कर दिया. इस मामले में […]
राजनगर-जुगसलाई मोड़ के पास हुई घटना, प्राथमिकी दर्ज नहीं
राजनगर : राजनगर-जुगसलाई मोड़ में सोमवार की शाम दो गाड़ी चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ कर खूब धुनाई की तथा बाद में उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया. इतना ही नहीं, उग्र ग्रामीणों ने उनकी मोटरसाइकिल को भी आग के हवाले कर दिया. इस मामले में थाना में शांति समिति की बैठक तथा इफ्तार पार्टी चलने के कारण मामला दर्ज नहीं की जा सकी है.
जानकारी के अनुसार हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग के बाघरायसाइ गांव में दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को देखने के लिए पिकअप वैन गाड़ी (सं. जेएच-05वी-9039) का ड्राइवर जैसे ही उतरा, तो बाइक पर सवार दो युवकों में से एक वैन को स्टार्ट कर ले भागा. गाड़ी लेकर भागने की सूचना तुरंत वह अपने मालिक लोगेन महतो को दी. इस दौरान पिकअप वैन लेकर भाग रहे तेतला गांव के दशरथ प्रधान (24) को जुगसलाई मोड़ के पास लोगों ने घेर लिया तथा गाड़ी से उतार कर उसकी खूब धुनाई की.
इसके साथ ही बाइक से जा रहे एक अन्य आरोपी सुदानु को भी ग्रामीणों ने धुनाई करने के पश्चात पुलिस के हवाले कर दिया गया. इधर थाना प्रभारी अविनाश कुमार का कहना है कि शीघ्र ही इस मामले में मुकदमा दर्ज किया जायेगा और आरोपियों को जेल भेजा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement