चाईबासा : विधानसभा की लोक-लेखा समिति ने सरकारी योजनाओं में हुए खर्च व भुगतान की मंगलवार को जांच की. मनरेगा, ग्रामीण विकास विभाग, आरइओ, वन आदि विभागों की ओर से की गयी योजनाओं में कितनी राशि मिली थी, कितनी खर्च हुई, राशि मिलने के बाद भी कार्य हुआ कि नहीं, उन कार्यों में खर्च किये गये पैसे का बिल, वाउचर है कि नहीं आदि की जांच की.
एजी की टीम की ओर से खर्च व भुगतान की राशि का कंडिका से मिलान किया गया. जो खर्च व भुगतान कंडिका से नहीं मिल रहे थे, उसको टीम ने संदेह के घेरे में रखा. उस पर विस्तृत रिपोर्ट ली. इस तरह से जांच टीम ने रिपोर्ट को सील किया. इस रिपोर्ट को टीम की ओर से विधानसभा के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा. जांच टीम में शामिल विशेषज्ञों ने बताया कि शुरुआती जांच में वित्तीय हेर-फेर की संभावना दिख रही है.
विस्तृत रिपोर्ट विभागों से मांगी जा रही है. जिसकी, विस्तृत जांच होगी. मौके पर समिति के अध्यक्ष स्टीफन मरांडी, कुणाल षाडंगी, डॉ इरफान अंसारी, उपायुक्त अबुबक्कर सिद्दीख पी, डीडीसी अनिल कुमार राय आदि उपस्थित थे.
विस समिति के सामने उठा री-एडमिशन का मामला
चाईबासा : संत विवेका इंग्लिश मीडियम स्कूल में री-एडमिशन व मनमाना फीस वसूली की शिकायत अभिभावकों ने विधानसभा की लोक लेखा समिति से की है. बच्चों को दी गयी फीस रसीद प्रस्तुत करते हुए अभिभावकों ने बताया है कि री-एडमिशन के नाम पर इस स्कूल की ओर से फीस तो वसूला ही जा रहा है, इसके अलावा अगला माह से ही शैक्षणिक शुल्क 11 40 रुपये से 13 40 रुपये कर दिया गया है. यह फीस वृद्धि कक्षा नवम के छात्रों के बीच की गयी है.
कांग्रेस नगर अध्यक्ष ने की जामताड़ा विधायक से मुलाकात
चाईबासा : विधान सभा कमेटी के सदस्य के तौर पर चाईबासा आये जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी से कांग्रेस नगर अध्यक्ष त्रिशानु राय ने मिलकर शहर से जुड़ी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया.
खासकर योजनाओं की राशि पूरी तरह से निकासी होने के बावजूद विभिन्न विकासमूलक कार्यो की मंथर गति की जानकारी उन्हें दी. इस दौरान जिले में तथा चाईबासा शहर में कांग्रेस की सांगठनिक स्थिति से भी विधायक अंसारी अवगत हुए. उन्होंने त्रिशानु के मुद्दों को विधानसभा सत्र के दौरान सदन में रखने का आश्वासन दिया.