Advertisement
विकास की योजना बनाने के समय गायब रहते हैं माननीय
मनोज कुमार चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम में काम नहीं हो रहा है. योजनाओं में अनियमितता हो रही है. ये शिकायत पश्चिमी सिंहभूम के पांचों विधानसभा तथा खरसावां के विधायकों की रहती है. पर, विकास तथा योजनाओं की समीक्षा के लिए जब अहम बैठक होती है, तो उस समय कई माननीय अनुपस्थित रहते हैं. बीते लगभग […]
मनोज कुमार
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम में काम नहीं हो रहा है. योजनाओं में अनियमितता हो रही है. ये शिकायत पश्चिमी सिंहभूम के पांचों विधानसभा तथा खरसावां के विधायकों की रहती है. पर, विकास तथा योजनाओं की समीक्षा के लिए जब अहम बैठक होती है, तो उस समय कई माननीय अनुपस्थित रहते हैं.
बीते लगभग दो साल में हुई जिला योजना की समिति की बैठक का रिकॉर्ड खंगाले तो कई ऐसे माननीय है, जो शायद ही इस अहम बैठक में आये हों. जिला योजना समिति के विशेष आमंत्रित सदस्य सांसद कड़िया मुंडा तो लगातार तीनों बैठकों में अनुपस्थित रहे हैं. कड़िया मुंडा की ओर से कोई प्रतिनिधि भी नहीं आता है. यहीं हाल पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा का भीरहा है.
हालांकि अजरुन मुंडा अपना प्रतिनिधि भेजा करते थे. ऐसे और कई माननीय अपने प्रतिनिधियों को भेजकर कोरम पूरा करते हैं. अनुपस्थित रहने वाले कई माननीय अब पूर्व विधायक हो चुके हैं.
क्यों होती है योजना समिति की बैठक
इस बैठक में जिले के सभी योजनाओं की समीक्षा होती है. कार्यो की प्रगति अफसरों से पूछी जाती है. मौके पर से आदेश दिया जाता है. शहर व गांव की कई छोटी-छोटी योजनाएं इस समिति के सामने रखकर, उसे पारित कराया जाता है.
हर दो माह पर कभी नहीं हुई बैठक
जिला योजना समिति की बैठक मे हर दो माह या तीन माह पर होनी चाहिए. पर, यह बैठक कभी समय पर नहीं हो सकी. एक बैठक छह माह बाद तो एक बैठक एक साल से अधिक समय पर हुई है.
कौन लेता है बैठक
जिला के प्रभारी मंत्री इस बैठक की अध्यक्षता करते हैं. बीते दो बैठक की अध्यक्षता चंपई सोरेन की है. हाल ही में हुई बैठक की अध्यक्षता मानव संसाधन विकास मंत्री सह प्रभारी मंत्री डॉ नीरा यादव ने की है. मंत्री नीरा यादव ने आश्वस्त किया है कि वे निर्धारित समय अवधि में बैठक का आयोजन कर विकास की समीक्षा करेंगी. उन्होंने विधायकों को आमंत्रित किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement