Advertisement
सारंडा पैसेंजर की जगह डीएमयू आज से
डीएमयू से होगी यात्रियों को एक घंटे समय की बचत चक्रधरपुर : सोमवार से चक्रधरपुर-राउरकेला के बीच सारंडा पैसेंजर की जगह डीएमयू ट्रेन चलेगी. रविवार रात को संबलपुर से डीएमयू ट्रेन चक्रधरपुर पहुंची. डीएमयू आधुनिक तकनीक से लैस है. कंप्यूटरीकृत इंजन, कोच में यात्रियों और उपयोगकर्ताओं के लिये जैविक शौचालय की सुविधा है. इस ट्रेन […]
डीएमयू से होगी यात्रियों को एक घंटे समय की बचत
चक्रधरपुर : सोमवार से चक्रधरपुर-राउरकेला के बीच सारंडा पैसेंजर की जगह डीएमयू ट्रेन चलेगी. रविवार रात को संबलपुर से डीएमयू ट्रेन चक्रधरपुर पहुंची. डीएमयू आधुनिक तकनीक से लैस है.
कंप्यूटरीकृत इंजन, कोच में यात्रियों और उपयोगकर्ताओं के लिये जैविक शौचालय की सुविधा है. इस ट्रेन में जंजीर नहीं है, जंजीर के स्थान पर सांकेतिक उपकरण लगा है. जो चालकों को संकेत देता है और घंटी बजने की आवाज सुनायी देती है. इसके सुनते ही रेल चालक सतर्क होकर इंजन से यात्रियों की गतिविधियों पर नजर दौड़ायेंगे. तमाम स्थितियों पर विचार करने के बाद ही ट्रेन रुकेगी. सारंडा पैसेंजर से डीएमयू की रफ्तार अधिक है.
इससे यात्रियों को करीब एक घंटे के समय की बचत होगी. वहीं किसान और व्यवसायी वर्ग को सब्जी व अनाज बड़े शहरों तक ले जाने में काफी सहूलियत होगी. इससे बाजारों में किसानों को उचित मूल्य मिलेगा. मालूम रहे कि सारंडा पैसेंजर ट्रेन में शौचालय की सुविधा नहीं थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement